बोरियो में दिन-दहाड़े व्यवसायी से छिनतई

बोरियो : बोरियो-बोआरीजोर मुख्य मार्ग के शामपुर गांव समीप गुरुवार की दोपहर एक बजे बोआरीजोर हाट में कपड़ा बेचने जा रहे दनवार गांव निवासी 28 वर्षीय मुर्तेजा अंसारी के साथ बोलेरो सवार चार बदमाशों ने छिनतई कर लगभग 450 रुपये नकद व तीस हजार के रेडिमेड कपड़े लूट लिये. इस क्रम में बदमाशों ने मुर्तेजा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 2, 2016 5:37 AM

बोरियो : बोरियो-बोआरीजोर मुख्य मार्ग के शामपुर गांव समीप गुरुवार की दोपहर एक बजे बोआरीजोर हाट में कपड़ा बेचने जा रहे दनवार गांव निवासी 28 वर्षीय मुर्तेजा अंसारी के साथ बोलेरो सवार चार बदमाशों ने छिनतई कर लगभग 450 रुपये नकद व तीस हजार के रेडिमेड कपड़े लूट लिये. इस क्रम में बदमाशों ने मुर्तेजा से मारपीट कर घायल भी कर दिया.

इसके बाद बदमाशों ने उसे अपने वाहन में बिठाना भी चाहा. लेकिन किसी तरह घायल युवक बदमाशों के चुंगल से भाग निकला और घायल अवस्था में दनवार स्थित घर पर पहुंच कर परिजनों की घटना की जानकारी दी. परिजनों ने थाना को मामले की जानकारी दी. फिलहाल बोरियो अस्पताल में घायल मुर्तेजा का इलाज कराया गया. मुर्तेजा अंसारी ने बताया कि बोलेरो में सवार ड्राइवर समेत चार लोगों ने मुझे मोटरसाइकिल रोकने को बोला. मैंने अपनी मोटरसाइकिल सड़क पर रोकी. इसके बाद एकाएक तीन लोग चाकू, पिस्तौल से लैस होकर मेरे पास आये और मुझे जबरन बोलेरो में बिठाना की कोशिश की.

मेरे साथ मारपीट भी करने लगे. लेकिन मैं किसी तरह वहां से भाग निकला. लेकिन वे लोग मेरे सारा कपड़ा व 450 नकद लूट लिया. इधर सूचना पाते ही बोरियो थाना प्रभारी अपने दल-बल के साथ घटना स्थल पर पहुंच कर बदमाशों को पकड़ने को लेकर प्रयास कर रही है. वहीं सूचना के बाद एसपी पी मुरूगन जांच के लिए घटनास्थल पहुंच गये हैं.
हथियार का भय दिखा बोलेरो सवार बदमाशों ने 30 हजार के कपड़े छीन लिये
बोरियो बोआरीजोर मुख्य मार्ग के शामपुर गांव समीप की घटना
कपड़ा बेचने मोटरसाइकिल से बोआरीजोर जाने के क्रम में हुई घटना

Next Article

Exit mobile version