विज्ञान प्रदर्शनी में प्रतिभा का प्रदर्शन
हिरणपुर : प्रखंड के घाघरजानी स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में मंगलवार को कस्तूरबा संगम प्रतिोयोगिता का आयोजन किया गया. जिसमें छात्राओं ने गणित, विज्ञान व हस्तकला आदि का प्रदर्शन किया. इस कार्यक्रम का उद्घाटन वार्डेन सुषमा एक्का ने मशाल जला कर किया. मौके पर छात्राओं ने अनुशासन में रह कर परेड में भी भाग […]
हिरणपुर : प्रखंड के घाघरजानी स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में मंगलवार को कस्तूरबा संगम प्रतिोयोगिता का आयोजन किया गया. जिसमें छात्राओं ने गणित, विज्ञान व हस्तकला आदि का प्रदर्शन किया. इस कार्यक्रम का उद्घाटन वार्डेन सुषमा एक्का ने मशाल जला कर किया. मौके पर छात्राओं ने अनुशासन में रह कर परेड में भी भाग लिया.
कार्यक्रम के दौरान छात्राओं ने जल संरक्षण, बाल विवाह, पेड़ लगाओ-जीवन बचाओ, दो अंकों का पहाड़ा निकालने आदि कई विषयों पर प्रदर्शनी आयोजित की गई. प्रदर्शनी के पश्चात उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्राओं को विद्यालय द्वारा पुरस्कृत किया गया. मौके पर लेखापाल दीपिका मुखर्जी, शिक्षिका एस्थेर हेंब्रम, मंजू सोरेन, सुभाषिनी मरांडी, नमिता हांसदा, रोमिना यसमिन, सुजाता सरकार आदि मौजूद थे.