ग्रामीणों ने रोका पुलिया का निर्माण कार्य
पहले भी निर्माण कार्य में लग चुका है अनियमितता का आरोप बोरियो : प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना तहत बोरियो के चांदनी चौक से खैरवा बरहेट तक 103 करोड़ की लागत से बन रही सड़क के निर्माण कार्य में अनियमितता को लेकर ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन करते हुए पुलिया निर्माण कार्य को रोक दिया. आक्रोशित ने […]
पहले भी निर्माण कार्य में लग चुका है अनियमितता का आरोप
बोरियो : प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना तहत बोरियो के चांदनी चौक से खैरवा बरहेट तक 103 करोड़ की लागत से बन रही सड़क के निर्माण कार्य में अनियमितता को लेकर ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन करते हुए पुलिया निर्माण कार्य को रोक दिया. आक्रोशित ने बताया कि चांदनी चौक समीप पुलिया का ढलाई कनीय अभियंता की अनुपस्थिति में कराया जा रहा है.
वहीं निर्माण कार्य में घटिया सामग्री का प्रयोग किया जा रहा. ज्ञात हो कि पूर्व में भी उक्त सड़क निर्माण कार्य में अनियमितता बरती गयी थी. जिसे लेकर जिप अध्यक्ष रेणुका मुर्मू व जिप सदस्य वरण किस्कू ने निर्माण कार्य की जांच को लेकर मुख्यमंत्री से शिकायत की थी. वहीं हाल ही में पथ निर्माण विभाग के सचिव मस्त राम मीना ने उक्त सड़क निर्माण कार्य की जांच में काफी अनियमितता पायी थी. मौके पर इंद्रजीत ठाकुर, भाजयुमो जिला महामंत्री नरेंद्र शर्मा, पुरनाय अंसारी, सझला सोरेन, माइकल मरांडी, दीपक ठाकुर सहित अन्य उपस्थित थे.