14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लाखों का सामान उड़ाया क्राइम . पाकुड़ के अधिवक्ता के बंद घर में चोरी

नगर थाना क्षेत्र के राजापाड़ा मुहल्ला में है अधिवक्ता का घर बंद घर को चोरों ने बनाया निशाना पुलिस ने घटना के उद्भेदन के लिए अब तक पुलिस को नहीं मिला कोई सफलता पाकुड़ : नगर थाना क्षेत्र के राजापाड़ा मुहल्ला स्थित वरीय अधिवक्ता जनार्धन उपाध्याय उर्फ मेनी बाबू व उनके सगे भाई जयप्रकाश उपाध्याय […]

नगर थाना क्षेत्र के राजापाड़ा मुहल्ला में है अधिवक्ता का घर

बंद घर को चोरों ने बनाया निशाना
पुलिस ने घटना के उद्भेदन के लिए अब तक पुलिस को नहीं मिला कोई सफलता
पाकुड़ : नगर थाना क्षेत्र के राजापाड़ा मुहल्ला स्थित वरीय अधिवक्ता जनार्धन उपाध्याय उर्फ मेनी बाबू व उनके सगे भाई जयप्रकाश उपाध्याय के घर अज्ञात चोरों ने बीते रात्रि भीषण चोरी की घटना को अंजाम दिया है. जानकारी के मुताबिक अधिवक्ता व उनके भाई किसी काम को लेकर बाहर गये हुए थे. घर की देख-रेख को लेकर एक निजी गार्ड को भी रखा गया है. बावजूद चोरों ने बड़ी ही आसानी से दोनों घरों में चोरी की घटना को अंजाम दिया है. चोरों ने दोनों घरों के बेड रूम, कीचन, घर में रखे अलमीरा को बारीकी से खंगाला है. घर में पड़े बिखरे समानों को देख कर अंदाजा लगाया जा सकता है कि जिस तरह से इतमिनान के साथ एक एक समानों को चोरों ने खंगाला है. इससे साफ है कि चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम देने में काफी समय लिया है.
अनुमान लगाया जा रहा है कि नकदी, जेवर के अलावे अन्य लाखों की कीमती समान भी चोर अपने साथ उड़ा ले गया है. बहरहाल गृह स्वामी के आने के पश्चात ही पूरे मामले की स्थिति स्पष्ट हो पायेगी. इधर चोरी की घटना की जानकारी मिलने के बाद एसपी अजय लिंडा ने अपने कार्यालय कक्ष में आपात बैठक करते हुए घटना के उद्भेदन को लेकर दुमका से खोजी कुत्ते को मंगवा कर लगाया. लगभग आधे घंटे तक दुमका से मंगाये गये खोजी कुत्ते के द्वारा घर के भीतर व बाहर के हर एक वस्तु व सड़क मार्ग को दिखाया गया है. परंतु कोई सफलता पुलिस को नहीं मिल पायी है. मौके पर मौजूद एसडीपीओ संतोष कुमार, पुलिस निरीक्षक अजीत कुजूर, नगर थाना प्रभारी रामेश्वर प्रसाद, मुफस्सिल थाना प्रभारी लव कुमार के अलावे अन्य पदाधिकारी भी मौजूद थे.
मंगवाया गया खोजी कुत्ता, काम ना आया
लोगों में आक्रोश
राजापाड़ा मुहल्ला स्थित वरीय अधिवक्ता जनार्धन उपाध्याय व उनके भाई जयप्रकाश उपाध्याय के घर चोरों ने भीषण चोरी की घटना को अंजाम दिया है, इससे निश्चित तौर पर आम लोग भी परेशान हुए हैं. घटना की जानकारी मिलने पर अधिवक्ता श्री उपाध्याय के घर के बाहर पहुंचे लोगों में पुलिस की नाकामी को लेकर आक्रोश भी देखा गया. लोग स्पष्ट तौर पर यह कहते नहीं चूके कि पुलिस किसी भी मामले में आम व निर्दोष लोग को परेशान तो करती है, पर अपराधियों को धर दबोचने व शहर के लोगों के अमन-चैन को लेकर चोरों को दबोचने में नाकाम रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें