ट्रक के धक्के से साइकिल सवार किशोर की मौत

मुफस्सिल थाना के हिरानंदनपुर के समीप हुई घटना मामले की छानबीन करती पुलिस फोटो। प्रभात खबर पिता को नाश्ता पहुंचा लौट रहा था घर पाकुड़ : धुलियान- पाकुड़ बाइपास रोड स्थित मुफस्सिल थाना क्षेत्र के हिरानंदनपुर के समीप सोमवार को ट्रक के चपेट में आने से एक 16 वर्षीय बालक की मौत हो गयी. जानकारी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 27, 2016 5:34 AM

मुफस्सिल थाना के हिरानंदनपुर के समीप हुई घटना

मामले की छानबीन करती पुलिस फोटो। प्रभात खबर
पिता को नाश्ता पहुंचा लौट रहा था घर
पाकुड़ : धुलियान- पाकुड़ बाइपास रोड स्थित मुफस्सिल थाना क्षेत्र के हिरानंदनपुर के समीप सोमवार को ट्रक के चपेट में आने से एक 16 वर्षीय बालक की मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के भवानीपुर निवासी कादिर शेख के पुत्र समीम शेख 16 वर्ष अपने पिता को साइकिल से नाश्ता पहुंचा कर अपने घर साइकिल से वापस जा रहा था. इसी क्रम में पीछे से आ रही ट्रक संख्या जेएच 09/8927 ने धक्का मार दिया. जिससे समीम शेख की घटना स्थल में ही मौत हो गयी.
मौके पर ट्रक चालक व खलासी फरार हो गया. इधर घटना की सूचना मिलते ही घटना स्थल में लोगों की काफी भीड़ लग गयी. घटना को लेकर लोगों में काफी आक्रोश देखा गया. घटना की सूचना मिलते ही मुफस्सिल प्रभारी लव कुमार, एएसआई अवधेश कुमार पुलिस बलों के साथ घटना स्थल में पहुंचकर तत्परता दिखाते हुए उपरोक्त स्थल में लगे ग्रामीणों के भीड़ को समझा-बुझाकर भीड़ को हटाया गया. इसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पातल सोनाजोड़ी भेज दिया गया. पुलिस ने ट्रक को भी जब्त कर ट्रक चालक के विरूद्ध कांड संख्या 178/16 के तहत प्राथमिक दर्ज कर पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है. वही समिम के मौत के बाद परिजनों का रो-रोकर हाल बुरा है.

Next Article

Exit mobile version