नये स्टेशन प्रबंधक का कर्मियों ने किया स्वागत

यात्रियों को बेहतर सुविधा देने का दिया भरोसा बुके व फूलों का माला पहनाकर किया स्वागत पाकुड़ : इस्टन रेलवे मेंस कांग्रेस पाकुड़ के नये स्टेशन प्रबंधक के रूप में पदस्थापित देवीधन हेंब्रम को बुके व फुलों का माला पहना कर स्वागत किया गया. मौके पर नवनियुक्त स्टेशन प्रबंधक श्री हेंब्रम ने कहा कि स्टेशन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 3, 2017 6:54 AM

यात्रियों को बेहतर सुविधा देने का दिया भरोसा

बुके व फूलों का माला पहनाकर किया स्वागत
पाकुड़ : इस्टन रेलवे मेंस कांग्रेस पाकुड़ के नये स्टेशन प्रबंधक के रूप में पदस्थापित देवीधन हेंब्रम को बुके व फुलों का माला पहना कर स्वागत किया गया. मौके पर नवनियुक्त स्टेशन प्रबंधक श्री हेंब्रम ने कहा कि स्टेशन में यात्रि एवं कर्मियों से बेहतर संबंध बनाकर कार्य किया जाएगा. साथ ही स्टेशन में पहुंचने वाले लोगों को बेहतर सुविधा मिले इस दिशा में कार्य किया जाएगा. इआरएमसी रामपुरहाट के शाखा सचिव राजेन्द्र पांडे, आशोक कुमार, प्रदीप कुमार साह, प्रणव कुमार सिन्हा ने भी नवपदास्थापित स्टेशन प्रबंधक श्री हेम्ब्रम को डायरी, कैलेंडर सहित अन्य समानों को भी दिया गया. मौके पर कुंदन कुमार, रमेश चन्द्र सिन्हा, रणजीत कुमार, राजनाथ वर्मा, धर्मेन्द्र प्रसाद सहित अन्य उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version