फरक्का में मंदिर सेे चोरों ने की लाखों की चोरी
फरक्का : जिले के सुति थाना क्षेत्र के दफरहटा गांव के एक मंदिर में बीते रात अज्ञात चोरों ने मंदिर में स्थापित प्रतिमा के सोना-चांदी के आभूषणों की चोरी कर ली. मंदिर कमेटी के सचिव महादेव दास ने लिखित शिकायत पुलिस से की है. बताया कि बीते रात पूजा-पाठ के बाद मंदिर में ताला लगा […]
फरक्का : जिले के सुति थाना क्षेत्र के दफरहटा गांव के एक मंदिर में बीते रात अज्ञात चोरों ने मंदिर में स्थापित प्रतिमा के सोना-चांदी के आभूषणों की चोरी कर ली. मंदिर कमेटी के सचिव महादेव दास ने लिखित शिकायत पुलिस से की है. बताया कि बीते रात पूजा-पाठ के बाद मंदिर में ताला लगा कर चले गये थे. सुबह मंदिर पहुंचे तो दरवाजे का ताला टुटा हुआ पाया. अंदर पहुंचने पर प्रतिमा का आभूषण गायब पाया. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच कर मामले की छानबीन कर रही है.