वर्द्धमान अस्पताल में इलाज के दौरान तोड़ा दम
शव लाने की तैयारी में जुटी महेशपुर पुलिस
महेशपुर : प्रखंड के देवपुर गांव निवासी डेगरा मुर्मू (30 वर्ष) की मौत इलाज के क्रम में पश्चिम बंगाल के वर्द्धमान अस्पताल में हो गयी. इस बाबत थाना प्रभारी विमल कुमार सिंह ने बताया कि पश्चिम बंगाल के बोलपुर रेल थाना पुलिस द्वारा युवक के ट्रेन से गिरने की सूचना दी गयी थी. जिसे इलाज हेतु वर्द्धमान अस्पताल ले जाया गया था. जहां इलाज के क्रम में उसकी मौत हो गयी. इस बाबत मृतक डेगरा मुर्मू के बड़े भाई कालेश्वर मुर्मू तथा छोटे भाई हराधन मुर्मू ने बताया कि बुधवार को डेगरा मुर्मू घर से काम करने पश्चिम बंगाल जाने की बात कह कर निकला था. रविवार की शाम महेशपुर थाना पुलिस द्वारा घटना की जानकारी दी गयी. इधर महेशपुर थाना पुलिस द्वारा शव को लाने की तैयारी की जा रही है.