घायल मजदूर को इलाज के लिए ले जाते लोग.
डस्ट लदा हाइवा पलटा, कोई हताहत नहीं महेशपुर : थाना क्षेत्र के महेशपुर-शहरग्राम मुख्य पथ पर पोडरा-देवपुर गांव के बीच सोमवार कोस पाकुड़ की ओर से महेशपुर आ रही स्टोन डस्ट लदा हाइवा संख्या जेएच 16 बी 8483 सड़क किनारे पलट गया. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस घटना स्थल पर पहुंच कर मामले की […]
डस्ट लदा हाइवा पलटा, कोई हताहत नहीं
महेशपुर : थाना क्षेत्र के महेशपुर-शहरग्राम मुख्य पथ पर पोडरा-देवपुर गांव के बीच सोमवार कोस पाकुड़ की ओर से महेशपुर आ रही स्टोन डस्ट लदा हाइवा संख्या जेएच 16 बी 8483 सड़क किनारे पलट गया. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस घटना स्थल पर पहुंच कर मामले की जानकारी ली. हालांकि इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. घटना के बाद चालक व खलासी फरार हो गया. इधर पुलिस ने हाइवा के पास एक चौकीदार को प्रतिनियुक्त कर दिया है.