17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लगान जमा करने में जमीन मालिकों के छूट रहे पसीने

लगान रसीद नहीं रहने के कारण लोगों को हो रही परेशानी पाकुड़ : अंचल कार्यालय में अपनी जमीन का खजाना कटाने के लिए जमीन मालिकों के पसीने छूट रहे हैं. लगातार तीन माह से कार्यालय में लगान रसीद नहीं होने के कारण लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. दूर-दराज से आये […]

लगान रसीद नहीं रहने के कारण लोगों को हो रही परेशानी

पाकुड़ : अंचल कार्यालय में अपनी जमीन का खजाना कटाने के लिए जमीन मालिकों के पसीने छूट रहे हैं. लगातार तीन माह से कार्यालय में लगान रसीद नहीं होने के कारण लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. दूर-दराज से आये ग्रामीण जमीन मालिकों को अपने जमीन का रसीद कटवाने के लिए भटकना पड़ रहा है. बात दरअसल यह है कि झारखंड सरकार भूमि अभिलेखों का डिजिटाइजेशन कर चुकी है. इस कारण विभाग द्वारा लगान रसीद नहीं भेजा गया.
इस परेशानियों से निबटने के लिए जिलास्तर पर प्रतिनियुक्त कर्मचारियों को रांची भेजा गया था. भू अभिलेखों का डिजिलाइजेशन होने के कारण रसीद जारी नहीं की गयी. अब लोगों को अपने जमीन का लगान ऑनलाइन जमा किया जा सकेगा. जिसे जमीन मालिक अपने निकटतम प्रज्ञा केंद्र में जमा कर सकते हैं. सही नेटवर्क नहीं रहने के कारण बार-बार प्रज्ञा केंद्र का चक्कर लगाना पड़ रहा है. हालांकि इस प्रक्रिया को दुरूस्त करने के लिए विभाग काम कर रहा है.
कहते हैं पदाधिकारी
अंचल निरीक्षक राजेश साहा ने कहा कि पूरे अभिलेखों का डिजिटाइजेशन हो चुका है. कर का संधारण अब ऑनलाइन होगा. लोगों की परेशानियों को भी दूर करने की पहल की जायेगी. लोग कार्यालय पहुंच कर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें