लगान जमा करने में जमीन मालिकों के छूट रहे पसीने

लगान रसीद नहीं रहने के कारण लोगों को हो रही परेशानी पाकुड़ : अंचल कार्यालय में अपनी जमीन का खजाना कटाने के लिए जमीन मालिकों के पसीने छूट रहे हैं. लगातार तीन माह से कार्यालय में लगान रसीद नहीं होने के कारण लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. दूर-दराज से आये […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 23, 2017 6:12 AM

लगान रसीद नहीं रहने के कारण लोगों को हो रही परेशानी

पाकुड़ : अंचल कार्यालय में अपनी जमीन का खजाना कटाने के लिए जमीन मालिकों के पसीने छूट रहे हैं. लगातार तीन माह से कार्यालय में लगान रसीद नहीं होने के कारण लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. दूर-दराज से आये ग्रामीण जमीन मालिकों को अपने जमीन का रसीद कटवाने के लिए भटकना पड़ रहा है. बात दरअसल यह है कि झारखंड सरकार भूमि अभिलेखों का डिजिटाइजेशन कर चुकी है. इस कारण विभाग द्वारा लगान रसीद नहीं भेजा गया.
इस परेशानियों से निबटने के लिए जिलास्तर पर प्रतिनियुक्त कर्मचारियों को रांची भेजा गया था. भू अभिलेखों का डिजिलाइजेशन होने के कारण रसीद जारी नहीं की गयी. अब लोगों को अपने जमीन का लगान ऑनलाइन जमा किया जा सकेगा. जिसे जमीन मालिक अपने निकटतम प्रज्ञा केंद्र में जमा कर सकते हैं. सही नेटवर्क नहीं रहने के कारण बार-बार प्रज्ञा केंद्र का चक्कर लगाना पड़ रहा है. हालांकि इस प्रक्रिया को दुरूस्त करने के लिए विभाग काम कर रहा है.
कहते हैं पदाधिकारी
अंचल निरीक्षक राजेश साहा ने कहा कि पूरे अभिलेखों का डिजिटाइजेशन हो चुका है. कर का संधारण अब ऑनलाइन होगा. लोगों की परेशानियों को भी दूर करने की पहल की जायेगी. लोग कार्यालय पहुंच कर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.

Next Article

Exit mobile version