7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नेताजी के आदर्शों को अपनाने का संकल्प

कार्यक्रम . विभिन्न संगठनों ने सुभाष चंद्र बोस की 120वीं जयंती पर नेताजी की प्रतिमा पर किया माल्यार्पण जिले में गोष्ठी, सांस्कृतिक कार्यक्रम के अलाव कई कार्यक्रम आयोजित कर लोगों ने नेताजी की जीवनी से सीख लेकर विकास में अहम योगदान देने का संकल्प लिया. सांस्कृतिक कार्यक्रम में बच्चों ने देशप्रेम का समा बांध दिया. […]

कार्यक्रम . विभिन्न संगठनों ने सुभाष चंद्र बोस की 120वीं जयंती पर नेताजी की प्रतिमा पर किया माल्यार्पण

जिले में गोष्ठी, सांस्कृतिक कार्यक्रम के अलाव कई कार्यक्रम आयोजित कर लोगों ने नेताजी की जीवनी से सीख लेकर विकास में अहम योगदान देने का संकल्प लिया. सांस्कृतिक कार्यक्रम में बच्चों ने देशप्रेम का समा बांध दिया.
पाकुड़ : इस्टर्न रेलवे मेंस कांग्रेस के सदस्यों ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 120वीं जयंती धूमधाम से मनायी. मौके पर शाखा सचिव राजेंद्र पाण्डेय, स्टेशन प्रबंधक डी डी हेंब्रम, सभासद पीके सिन्हा समेत अन्य ने नेताजी की तसवीर पर माल्यार्पण कर नमन किया. शाखा सचिव राजेंद्र पाण्डेय ने कहा कि वर्ष 1997 में भारत आजाद करने में अहम भूमिका निभायी थी. मौके पर अशोक कुमार, मनोज तांती, दीप नारायण, प्रणव कुमार सिंह, कुंदन कुमार, राजनाथ वर्मा सहित अन्य उपस्थित थे.
जिला मुख्यालय के लड्डू बाबु आम बागान में फेस संस्था ने सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया. इस दौरान बच्चों ने राष्ट्रीय गीत प्रस्तुती देकर देश भक्ति का जज्बा लोगों में भर दिया. मौके पर फेस संस्था के सचिव रितु पांडे ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जीवनी पर प्रकाश डालते बच्चों को उनके आर्दशों पर चलने का संदेश दिया. कार्यक्रम में सदर प्रखंड के कुल 42 बालिका संस्थान के बच्चों ने हिस्सा लिया. उपरोक्त कार्यक्रम के उपरांत संस्था की ओर से वनभोज का भी आयोजन किया गया. मौके पर डॉ सुभेंदु विकास मंडल, आशोक कुमार मंडल, रासीद शेख, अजीजुर रहमान, रबिकुल इस्लाम, मरियम, नाजीदा आदि उपस्थित थे. वहीं सदर प्रखंड के झिकरहाटी केकेडीएम हाइ स्कूल में नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती के मौके पर स्कूली बच्चों के बीच संस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया. उदघाटन विद्यालय के प्रधान शिक्षक दिलीप कुमार घोष ने किया. मौके पर विद्यालय के शिक्षक श्रवण कुमार महतो, देवी प्रसाद, कबिता घोष, अब्दुल जलिल, मो सनाउल सहित अन्य उपस्थि थे. वहीं अभाविप कार्यालय में नेताजी जयंती के पर सिदो-कान्हू विश्वविद्यालय में चुने गये सिनेट सदस्य प्रो राजकिशोर सिंह, साहेब हांसदा, बैकुंठ बिहारी भगत, प्रसन्ना मिश्रा का अभिनंदन समारोह का आयोजन किया. अतिथियों ने नेताजी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. मौके पर प्रो उमेश सिंह, अनिकेत गोस्वामी,सोनाली सिंह, संगीता कुमारी, चिरंजीत गोस्वामी, प्रियोजित सिंह, संतोष साहा, सोनम, चंदा, किरण आदि मौजूद थे. वहीं झाविमो के जिला अध्यक्ष अमृत पांडे ने भी नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर झाविमा कार्यकर्ताओं के साथ बलिहार मिशन गेट के समीप पहुंचकर नेताजी चौक पर स्थापित नेताजी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. वहीं महेशपुर प्रतिनिधि के अनुसार प्रखंड मुख्यालय परिसर स्थित आदिवासी कल्याण छात्रावास में सोमवार को नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती मनायी. वहीं अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद पाकुड़ के तत्वधान में भी नेतजी सुभाष चन्द्र बोस की जंयती पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया. मौके पर संगोष्ठी का उदघाटन अतिथियों ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर किया. मौके पर अभाविप महेशपुर नगर इकाई के वरीय सदस्य सुबीर सिंह, मनोज प्रमाणिक ने नेता जी सुभाष चंद्र बोस के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किया. मौके पर अभाविप के प्रदेश कार्य समिति सदस्य राहुल मिश्रा ने उपस्थित सदस्यों के साथ मिलकर नेताजी सुभाष चंद्र बोस के आदर्शों को आत्मसात करते हुए समाज व राष्ट्रहित में कार्य करने का संकल्प लिया. मौके पर विक्की राय, शिवशंकर भगत, राजेन्द्र मरांडी, रॉकी हांसदा, गुंजन तिवारी सहित अन्य उपस्थित थे. हिरणुपर प्रतिनिधि के अनुसार नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की जयंती के मौके पर सोमवार को हिरणपुर चौक स्थित नेताजी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया. गया. जयंती कार्यक्रम में समाजसेवी सहदेव साहा, दिगंबर साहा के अलावे स्कूली बच्चे भी शामिल थे. कार्यक्रम के पश्चात जीबीएसएस स्कुल के बच्चों की ओर से रैली निकाली गई. रैली में वन्दे मातरम , भारत माता की जय, नेताजी अमर रहे सहित अन्य नारे भी लगाये गये. मौके पर अमित रक्षित सहित अन्य उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें