लंबित कांडों का जल्द करें निष्पादन : डीआइजी

महेशपुर : संताल परगना प्रक्षेत्र दुमका के डीआइजी अखिलेश झा ने शुक्रवार को पुलिस निरीक्षक कार्यालय महेशपुर का निरीक्षण किया. उन्होंने बताया कि निरीक्षण के दौरान कार्य पद्धति में सुधार लाने, रिकॉर्ड का रख-रखाव व कांडों का अनुसंधान करने के बारे में बताया गया. अपराध पर नियंत्रण की स्थिति कैसी है. केस में प्रोसिक्यूसन कैसा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 29, 2017 12:02 AM

महेशपुर : संताल परगना प्रक्षेत्र दुमका के डीआइजी अखिलेश झा ने शुक्रवार को पुलिस निरीक्षक कार्यालय महेशपुर का निरीक्षण किया. उन्होंने बताया कि निरीक्षण के दौरान कार्य पद्धति में सुधार लाने, रिकॉर्ड का रख-रखाव व कांडों का अनुसंधान करने के बारे में बताया गया. अपराध पर नियंत्रण की स्थिति कैसी है. केस में प्रोसिक्यूसन कैसा हो रहा है. इसमें और सुधार कैसे हो सकता है. इसकी जानकारी ली गयी. उन्होंने पुलिस निरीक्षक को पुराने कांडों का शीघ्र अनुसंधान कर निष्पादन करने, अपराधिक तत्वों पर सख्त कार्रवाई करने, पुराने वारंट, कुर्की जब्ती आदि का अविलंब निष्पादन करने का निर्देश दिया.

डीआईजी श्री झा ने सामुदायिक पुलिसिंग के तहत फुटबॉल या पुरूष या महिला कबड्डी का आयोजन महेशपुर थाना क्षेत्र में कराने के लिए एसडीपीओ संतोष कुमार को कहा. साथ ही प्रमुख चौक-चौराहों पर मुविंग बैरियर लगाने की बात कही. निरीक्षण से पूर्व मौजूद जवानों ने डीआइजी श्री झा को गार्ड ऑफ ऑनर भी दिया. मौके पर एसपी अजय लिंडा, एसडीपीओ संतोष कुमार, पुलिस निरीक्षक एसएस तिवारी, मेजर अनिल कुमार सिन्हा, थाना प्रभारी विमल कुमार सिंह, खद्दी कुजूर, धनपति लोहरा सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version