कलदम गांव से भारी मात्रा में लकड़ी जब्त
हिरणपुर : डीएफओ रजनीश कुमार के निर्देश पर वन विभाग की टीम ने छापेमारी कर लिट्टीपाड़ा के छोटा कलदम गांव से भारी मात्रा में अवैध लकड़ी को जब्त किया है. जानकारी के अनुसार डीएफओ श्री कुमार को गुप्त सूचना मिली थी कि छोटा कलदम गांव के खाली खेत में भारी मात्रा में लकड़ी को रखा […]
हिरणपुर : डीएफओ रजनीश कुमार के निर्देश पर वन विभाग की टीम ने छापेमारी कर लिट्टीपाड़ा के छोटा कलदम गांव से भारी मात्रा में अवैध लकड़ी को जब्त किया है. जानकारी के अनुसार डीएफओ श्री कुमार को गुप्त सूचना मिली थी कि छोटा कलदम गांव के खाली खेत में भारी मात्रा में लकड़ी को रखा गया है. इस सूचना पर
डीएफओ के निर्देश पर वन क्षेत्र पदाधिकारी कमलेश सिंह के नेतृत्व में टीम गठित कर छापेमारी की गयी. जहां से काफी संख्या में सखुआ व शेमल की लकड़ी जब्त की गयी. जब्त लकड़ियों को हिरणपुर स्थित वन विभाग कार्यालय लाया गया. डीएफओ ने बताया कि कार्रवाई निरंतर जारी रहेगी. लकड़ी माफियाओं पर नकेल कसी जयेगी.
रहसपुर के ग्रामीणों ने खोला मोरचा