डीडीसी ने किया तोड़ाई पंचायत का निरीक्षण
प्रधानमंत्री आवास योजना का हाल तोड़ाई पंचायत में 248 आवास बनाने का लक्ष्य 116 लाभुकों के पास बैंक खाता नहीं डीडीसी ने दिया समस्या समाधान करने का आश्वासन हिरणपुर : डीडीसी अजीत शंकर ने सोमवार को प्रखंड के तोड़ाई पंचायत का निरीक्षण किया. उन्होंने ग्रामीणों की समस्याएं सुनी व समस्या दूर करने का आश्वासन दिया. […]
प्रधानमंत्री आवास योजना का हाल
तोड़ाई पंचायत में 248 आवास बनाने का लक्ष्य
116 लाभुकों के पास बैंक खाता नहीं
डीडीसी ने दिया समस्या समाधान करने का आश्वासन
हिरणपुर : डीडीसी अजीत शंकर ने सोमवार को प्रखंड के तोड़ाई पंचायत का निरीक्षण किया. उन्होंने ग्रामीणों की समस्याएं सुनी व समस्या दूर करने का आश्वासन दिया. सबसे पहले डीडीसी खजूरडांडा गांव पहुंचे और ग्रामीणों से प्रधानमंत्री आवास योजना के बारे में जानकारी ली. ग्रामीणों ने बताया कि 15 दिनों से खाता खुलवाने के लिए अपने नजदीकी सीएसपी का चक्कर काट रहे हैं. अब तक खाता नहीं खोला गया है. इस पर डीडीसी ने क्षेत्रीय प्रबंधक सपन कुमार से बात कर समस्या समाधान करने का निर्देश दिया. बता दें उक्त पंचायत में कुल 248 आवास बनाने का लक्ष्य है. इसमें से अब तक 116 लाभुकों का खाता नहीं रहने के कारण आगे की प्रक्रिया पूरी नहीं हो पा रही है.
डीडीसी ने बाजार से सटे जबरदाहा में भी प्रधानमंत्री आवास योजना की जानकार ली. उन्होंने बताया कि जल्द ही प्रधानमंत्री आवास योजना का कार्य चालू किया जायेगा. इस मौके पर पंचायत सचिव राजेश कुमार रमण, पंसस मनोवर आलम, रोजगार सेवक श्रवण मंडल आदि मौजूद थे.