profilePicture

समाहरणालय परिसर में शोक सभा : जंग-ए-आजादी के शहीदों को किया नमन

पाकुड़/महेशपुर : नया समाहरणालय परिसर में सोमवार को शहीद दिवस मनाया गया. उपायुक्त ए मुथु कुमार के नेतृत्व में कई विभाग के पदाधिकारियों ने जंग-ए-आजादी के शहीदों को नमन किया. इस दौरान श्रद्धा सुमन आर्पित करने को लेकर दो मिनट का मौन रखा गया. उपायुक्त ए मुथु कुमार ने कहा कि देश के वीरों ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 31, 2017 5:33 AM

पाकुड़/महेशपुर : नया समाहरणालय परिसर में सोमवार को शहीद दिवस मनाया गया. उपायुक्त ए मुथु कुमार के नेतृत्व में कई विभाग के पदाधिकारियों ने जंग-ए-आजादी के शहीदों को नमन किया. इस दौरान श्रद्धा सुमन आर्पित करने को लेकर दो मिनट का मौन रखा गया. उपायुक्त ए मुथु कुमार ने कहा कि देश के वीरों ने देश को अंगरेजों से मुक्ति दिलाने के लिए अपने प्राणों की आहूति दी है. उसे हमलोग कभी भुल नहीं सकते हैं. मौके पर डीडीसी अजीत शंकर, एसी सुधीर बाडा, आईटीडीए निदेशक लालचंद्र लाडेल, जिला आर्पूति पदाधिकारी दिलीप कुमार टोप्पो, एसडीओ अरविंद कुमार लाल, डीआइओ किशोर कुमार,

सामाजिक सुरक्षा निदेशक आरकेसिंह, जिला सांख्यकी पदाधिकारी सुनिता किस्कू समेत अन्य उपस्थित थे. वहीं पुलिस लाइन परिसर में भी एसपी अजय लिंडा के उपस्थिति में शहीद दिवस के मौके पर शोक सभा का आयोजन किया गया. मौके पर एसडीपीओ संतोष कुमार, मुख्यालय डीएसपी नवनीत हेंब्रम, मेजर अनिल सिन्हा, पुलिस निरीक्षक अजीत कुजूर, नगर थाना प्रभारी सह पुलिस निरीक्षक रामेश्वर प्रसाद, थाना प्रभारी लव कुमार, सुकुमार टुडू, यातायात प्रभारी बाबूवंशी साव सहित अन्य उपस्थित थे. इधर भाजपा कार्यकर्ताओं ने भी शहीद दिवस मनाया गया. मौके पर कार्यकर्त्ताओं ने टिनबंगला स्थित डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धाजलि अर्पित की. साथ ही साथ दो मिनट का मौन धारण किया. मौके पर भाजपा का प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य अनुग्राहित प्रसाद साह, विवेकानंद तिवारी, हिसाबी राय, मनजूर आलम, सुनील कुमार सिन्हा, श्यामल गोस्वामी, धमेन्द्र साह, पवन भगत, सादेकुल आलम, सुशील साहा, रीता देवी, साधना ओझा, पार्वती देवी, बबलु सिंह, राणा शुक्ला, प्रवीण मंडल, अनिकेत गोस्वामी सहित अन्य उपस्थित थे. महेशपुर प्रतिनिधि के अनुसार प्रखंड सह अंचल कार्यालय प्रांगण में सोमवार को बीडीओ पूर्णिमा कुमारी तथा प्रखंड प्रमुख धनेश्वर हेम्ब्रम की उपस्थिति में प्रखंड व अंचल कार्यालय के अधिकारियों तथा कर्मियों ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के पूण्यतिथ के अवसर पर दो मिनट का मौन रख कर श्रद्धांजलि दी. वहीं पुलिस महानिदेशक तथा पुलिस महानिरीक्षक के निर्देशानुसार सोमवार को महेशपुर थाना में भारत की स्वतंत्रता के लिए जिन लोगों ने संघर्ष में अपने प्राणों की आहूति दी, उनके याद में सम्मान देने के लिए पुलिस अधिकारियों व कर्मियों ने दो मिनट का मौन रखा. इस अवसर पर थाना प्रभारी विमल कुमार सिंह मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version