बापू के आदर्शों को अपनाने का संकल्प

नमन. पदाधिकारियों व विभिन्न संगठनों ने मनायी गांधी जी की 70वीं पुण्यतिथि शहर के गांधी चौक स्थित बापू की प्रतिमा पर विभिन्न संगठनों ने प्रतिमा पर माल्यार्पण कर बापू को नमन किया. इस दौरान वक्ताओं ने बापू के सपनों को साकार करने का संकल्प लिया. पाकुड़ : राष्ट्रिपता महात्मा गांधी की 68 वीं पुण्यतिथि के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 31, 2017 5:34 AM

नमन. पदाधिकारियों व विभिन्न संगठनों ने मनायी गांधी जी की 70वीं पुण्यतिथि

शहर के गांधी चौक स्थित बापू की प्रतिमा पर विभिन्न संगठनों ने प्रतिमा पर माल्यार्पण कर बापू को नमन किया. इस दौरान वक्ताओं ने बापू के सपनों को साकार करने का संकल्प लिया.
पाकुड़ : राष्ट्रिपता महात्मा गांधी की 68 वीं पुण्यतिथि के मौके पर प्रशासनिक पदाधिकारी व विभिन्न राजनीतिक दल के कार्यकर्ताओं गांधी चौके स्थित गांधी जी की प्रतिमा पर मल्यार्पण किया. उपायुक्त ए मुथु कुमार, एसपी अजल लिंडा, एसडीपीओ संतोष कुमार, मुख्यालय डीएसपी नवनीत हेंब्रम, सांसद प्रतिनिधि अरर्देदु शेखर गांगुली ने बापू की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर नमन किया. मौके पर उपायुक्त श्री कुमार ने लोगो को गांधी जी के आदर्श को अपनाकर ही देश व समाज की तरक्की हो सकती है. इस दौरान वक्ताओं ने खादी को बढ़ावा देकर स्वदेशी को बढ़ावा देने पर बल दिया. वहीं कांग्रेस पार्टी के जिला प्रवक्ता मुख्तार हुसैन के नेतृत्व में कार्यकर्त्ताओं ने गांधी जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. मौके पर हारूल अली, अनिकुल आलम
, हावेद अली, मनिरूल हक थे. इधर झाविमो कार्यकर्ताओं ने गांधी चौक पर बापू जी की प्रतिमा पर जिला अध्यक्ष अमृत पांडे के नेतृत्व में माल्यार्पण कर श्रद्धा-सुमन अर्पित किया. मौके पर युवा नेता जॉन जंतु सोरेन सहित अन्य उपस्थित थे. महेशपुर प्रखंड कांग्रेस कार्यालय में उपाध्यक्ष आरनेष्ट हांसदा की उपस्थिति में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 70 वीं पुण्यतिथि मनायी गयी. आरनेष्ट हांसदा ने बापू के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किया. मौके पर सलाम शेख, अमिरूल इस्लाम, असामुद्दीन शेख, शाहजहान शेख, कलीमुद्दीन शेख, नगेंद्रनाथ घोष, साबीर आलम, नाजिमुल शेख, आबू राय, हांस शेख थे. पाकुड़िया प्रतिनिधि के अनुसार कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बापू की 70वीं पुण्यतिथि मनायी. प्रखंड सचिव विरेन वर्मा के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने बापू की तसवीर पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी तथा उनके बताये मार्गों पर चलने का संकल्प भी लिया.
खादी ग्रामोद्योग को बढ़ावा देने पर अधिकारियों व वक्ताओं ने दिया जोर
समाहरणालय परिसर में शोक सभा : जंग-ए-आजादी के शहीदों को किया नमन

Next Article

Exit mobile version