कराईकेला: हाइवे जाम कर रहे ग्रामीणों पर पुलिस का लाठीचार्ज

प्रभात खबर टोली बंदगांव/चक्रधरपुर : कराईकेला थाना अंतर्गत मतकमबेड़ा गांव में पांच युवतियों से कथित दुष्कर्म के प्रयास के मामले में रविवार की रात गिरफ्तार किये गये राजापारम गांव के चारों युवकों को निर्दोष बताते उनकी रिहाई के लिए सोमवार को दिन के करीब दस बजे चक्रधरपुर-रांची मार्ग (एनएच-75) को ग्रामीणों ने जाम कर दिया. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 31, 2017 5:37 AM

प्रभात खबर टोली

बंदगांव/चक्रधरपुर : कराईकेला थाना अंतर्गत मतकमबेड़ा गांव में पांच युवतियों से कथित दुष्कर्म के प्रयास के मामले में रविवार की रात गिरफ्तार किये गये राजापारम गांव के चारों युवकों को निर्दोष बताते उनकी रिहाई के लिए सोमवार को दिन के करीब दस बजे चक्रधरपुर-रांची मार्ग (एनएच-75) को ग्रामीणों ने जाम कर दिया. पुलिस ने पहले तो ग्रामीणों को मनाकर जाम खुलवाने की कोशिश की, लेकिन करीब दो घंटे
कराईकेला: हाइवे जाम कर रहे…
बाद भी उनके नहीं मानने पर पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया. इधर, कराईकेला थाना पुलिस ने गिरफ्तार युवकों को जेल भेज दिया. पांच में से दो युवतियों की मेडिकल जांच करायी गयी. सिर्फ इन्हीं दो युवतियों ने दुष्कर्म की कोशिश का बयान दिया है.
रविवार रात मतकमबेड़ा गांव में कथित तौर पर पांच युवतियों से घर में घुसकर दुष्कर्म का प्रयास एवं छेड़खानी के आरोप में कराईकेला व महिला थाना पुलिस ने राजापारम गांव के चार युवक बुधन, सानगी, तियु व पिंटू को हिरासत में लिया था. उन्हें पीड़ितों से पहचान कराने के बाद गिरफ्तार कर लिया गया. युवकों के गिरफ्तारी की सूचना मिलते ही राजापारम गांव ग्रामीणों ने देर शाम कराईकेला थाने का घेराव कर दिया. ग्रामीणों का कहना था कि गिरफ्तार युवक निर्दोष हैं. हालांकि, ग्रामीण देर रात घर लौट गये थे.
घर जा रही कथित पीड़ित युवती को ग्रामीणों ने बंधक बनाया : सोमवार को राजापरम के ग्रामीण मतकमबेड़ा गांव पहुंचकर कथित पीड़िताअों के घर का घेराव कर एक युवती को बंधक बना लिया. वह अपने रूम से निकलकर अपने गांव जाना चाह रही थी. ग्रामीण बंधक बनी युवती को यह कहते हुए छोड़ने को तैयार नहीं हो रहे थे कि जब तक गिरफ्तार निर्दोष युवकों को छोड़ा नहीं जायेगा, तब तक युवती को जाने नहीं दिया जायेगा. इस दौरान पुलिस ने कई बार ग्रामीणों के चुंगल से युवती को मुक्त कराने का प्रयास किया, लेकिन सफल नहीं हो पाये. दोपहर करीब दो बजे चक्रधरपुर से महिला पुलिस बल को घटना स्थल पर बुलाकर बलपूर्वक युवती एवं उसके सामान को ग्रामीणों के चुंगल से मुक्त कराया गया. इस दौरान ग्रामीण व पुलिस के बीच झड़प भी हुई.
रांची-चाईबासा एनएच पर लगाया जाम, पुलिस ने किया लाठीचार्ज : दिन के करीब 10 बजे ग्रामीणों ने मतकमबेड़ा में एचएच-75 को जाम कर दिया, जिससे चक्रधरपुर-रांची मार्ग ठप हो गया. इसकी सूचना मिलते ही एएसपी अमन कुमार, कार्यपालक दंडाधिकारी सुरेश प्रसाद सिन्हा समेत विधायक शशिभूषण सामद, पूर्व जिप सदस्य रामलाल मुंडा मौके पर पहुंचे और लोगों से बातचीत की. दिन के करीब 11 बजे सांसद लक्ष्मण गिलुवा रांची जाने के क्रम में मौके पर पहुंचे एवं घटना की जानकारी ली. काफी समझाने-बुझाने के बाद भी जब ग्रामीण नहीं माने, तो दोपहर करीब साढ़े 12 बजे पुलिस ने ग्रामीणों पर लाठीचार्ज कर दिया. इसके बाद सड़क पर आवागमन बहाल हुआ. मौके पर बीडीओ बुढ़ाई सारू, पुलिस अंचल निरीक्षक अंजनी कुमार आदि मौजूद थे.
मतकमबेड़ा में पांच युवतियों से कथित दुष्कर्म के प्रयास का मामला
गिरफ्तार किये गये राजापारम गांव के चारों युवकों को निर्दोष बता छोड़ने की मांग
पुलिस ने गिरफ्तार चारों युवकों को जेल भेजा, दो युवतियों की हुई मेडिकल जांच
मतकमबेड़ा स्थित अपने रूम से गांव जा रही एक युवती को ग्रामीणों ने घेरा
जाम में फंसे सिंहभूम सांसद लक्ष्मण गिलुवा ने लोगों को समझाया
सुबह 10 बजे लोगों ने हाइवे पर लगाया जाम, दोपहर 12 बजे पुलिस ने लाठीचार्ज कर जाम मुक्त कराया

Next Article

Exit mobile version