61 महिलाओं को मिला गैस कनेक्शन
पाकुड़िया : अब पाकुड़िया की 61 महिलाओं को मिट्टी के चूल्हे से उठने वाले धुएं से निजात मिलेगी. प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत प्रखंड की महिलाओं को गैस का कनेक्शन दिया गया है. प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत मोंगलाबांध पंचायत के 61 महिला लाभुकों के बीच मुफ्त गैस का वितरण शिव इंडिया गैस वितरक कार्यालय […]
पाकुड़िया : अब पाकुड़िया की 61 महिलाओं को मिट्टी के चूल्हे से उठने वाले धुएं से निजात मिलेगी. प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत प्रखंड की महिलाओं को गैस का कनेक्शन दिया गया है.
प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत मोंगलाबांध पंचायत के 61 महिला लाभुकों के बीच मुफ्त गैस का वितरण शिव इंडिया गैस वितरक कार्यालय प्रांगण में वितरण किया गया. पंचायत के मुखिया करुणा हेंब्रम, पंचायत समिति सदस्य उषा देवी ने लाभुकों के बीच कनेक्शन का वितरण किया. मौके पर बीडीओ समीर अल्फ्रेड मुर्मू उपस्थित थे.
गैस वितरक के प्रो संजय कुमार भगत ने लाभुकों को गैस का इस्तेमाल करने एवं बरतने वाली सावधानी के बारे में बताया. गैस सिलिंडर के साथ गैस चूल्हा, रेगुलेटर, पाइप, लाइटर मुफ्त में दिया गया. मुखिया श्रीमती हेंब्रम ने लाभुकों से कहा कि सरकार की यह महत्वाकांक्षी योजना गरीबों के लिए बहुत लाभदायक है.