यातायात नियमों के पालन से लगेगा दुर्घटनाओं पर अंकुश
कार्यक्रम . सड़क सुरक्षा को लेकर कार्यशाला आयोजित केवल विभाग व पदाधिकारी के सख्ती बरतने से ही यातायात नियमों का पालन नहीं हो सकता है. यातायात नियमों का पालन करने के लिए चालक व आम लोगों को भी भूमिका निभानी होगी. शहर को सुंदर बनाने के लिए यातायात नियमों का पालन करना भी जरूरी है. […]
कार्यक्रम . सड़क सुरक्षा को लेकर कार्यशाला आयोजित
केवल विभाग व पदाधिकारी के सख्ती बरतने से ही यातायात नियमों का पालन नहीं हो सकता है. यातायात नियमों का पालन करने के लिए चालक व आम लोगों को भी भूमिका निभानी होगी. शहर को सुंदर बनाने के लिए यातायात नियमों का पालन करना भी जरूरी है.
पाकुड़ : जिला परिवहन विभाग की ओर से सोमवार को स्थानीय रविंद्र भवन में आयोजित सड़क सुरक्षा कार्यशाला का आयोजन किया गया. एसपी ने यातायात नियमों का पालन करने की लोगों से अपील की. उन्होंने कहा कि वाहन परिचालन के दौरान परिवहन विभाग द्वारा जारी किये गये नियमों को जानना जरूरी है.
उन्होंने विभाग से समय-समय पर जागरुकता कार्यक्रम कराये जाने के लिए पहल करने की भी बात कही. वहीं मौके पर मौजूद एसपी अजय लिंडा ने कहा कि खास कर सड़क दुर्घटना होने पर लोग अपनी जिम्मेवारी से भागते हैं. ऐसे मौके पर आम लोग हो या वाहन चालक त्वरित पहल करते हुए दुर्घटना में घायल हुए लोगों को अस्पताल तक पहुंचायें. सही समय पर अस्पताल पहुंचने पर उसकी जान बच सकती है. उन्होंने भरोसा दिलाते हुए कहा कि ऐसे समय में मदद करने वाले लोगों को पुलिस कभी परेशान नहीं करेगी न ही उनसे कोई पूछताछ ही की जायेगी. उन्होंने ऑटो चालक को नियम के दायरे में रह कर ऑटो का परिचालन किये जाने की अपील की. उन्होंने कहा कि ऐसा नहीं करने पर पुलिस कड़ी कार्रवाई करने को विवश होगी.
जहां-तहां ऑटो को खड़ा कर पैसेंजर उतारने व चढ़ाये जाने पर अंकुश लगाने के लिए ट्रैफिक प्रभारी को भी कार्रवाई करने की बात कही. साथ ही यातायात नियमों से संबंधित कई जानकारी भी उन्होंने दिया. वहीं जिला परिवहन पदाधिकारी राम कुमार मंडल ने कहा कि एक सप्ताह के अंदर ऑटो चालक अपने दाहिने ओर लोहे का रॉड लगवा लें ताकि दायीं ओर से कोई भी पैसेंजर न उतर पाये और न ही उस ओर से चढ़ पाये. उन्होंने कहा कि एक सप्ताह के बाद यदि ऐसा नहीं पाया जाता है
तो विभाग ऐसे ऑटो चालकों के विरुद्ध कार्रवाई करेगी. सिविल सर्जन डॉ रमेश प्रसाद सिंह ने भी अपने संबोधन में दुर्घटना में घायल लोगों के इलाज का भरपूर भरोसा दिलाया. उपरोक्त मौके पर एसडीपीओ संतोष कुमार, मुख्यालय डीएसपी नवनीत हेम्ब्रम के अलावे ऑटो एसोसियेशन के हिसाबी राय सहित शहर के ऑटो चालक व मालिक मुख्य रूप से मौजूद थे.