हिरणपुर बाजार को अतिक्रमणमुक्त कराया

कार्रवाई . सरकारी नाले पर बनायी दुकानों को जेसीबी से प्रशासन ने हटवाया हिरणपुर बाजार में अतिक्रमण की वजह से अक्सर जाम लग जाता था. इस कारण लोगों को काफी समस्याएं होती थी. बुधवार को प्रशासन ने अवैध रूप से चलायी जा रही दुकानों को हटा दिया. इसके पहले कई बार दुकानदारों को नोटिस दी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 9, 2017 4:48 AM

कार्रवाई . सरकारी नाले पर बनायी दुकानों को जेसीबी से प्रशासन ने हटवाया

हिरणपुर बाजार में अतिक्रमण की वजह से अक्सर जाम लग जाता था. इस कारण लोगों को काफी समस्याएं होती थी. बुधवार को प्रशासन ने अवैध रूप से चलायी जा रही दुकानों को हटा दिया. इसके पहले कई बार दुकानदारों को नोटिस दी गयी थी. लेकिन उन्होंने अपनी दुकानें नहीं हटायी.
हिरणपुर : हिरणपुर बाजार स्थित एक नंबर गली के पीछे सरकारी नाला के उपर किये गए अतिक्रमण को प्रशासन ने बुधवार को हटाया. कार्रवाई के दौरान बीडीओ मो जफर हसनात, सीओ डांगुर कोड़ाह व थाना प्रभारी रंजीत कुमार सिंह के अलावे बड़ी संख्या में पुलिस दल-बल मौजूद थे. मालूम हो कि कई वर्ष से सरकारी नाला के उपर करीब 15 दुकानदारों द्वारा दुकान की बंदोबस्ती करा कर अपना दुकान चला रहे थे. जिसके कारण नाला में जाम की स्थिति उत्पन्न हो गयी थी. जबकि अंचल प्रशासन द्वारा सभी दुकानदारों इससे पहले भी कई बार नोटिस के तौर पर अल्टीमेटम दी गयी थी.
बावजूद इसके दुकानदारों ने अतिक्रमण नहीं हटाया. फलस्वरूप प्रशासन ने सात फरवरी तक अतिक्रमण हटाने का निर्देश दिया. अतिक्रमण नहीं हटाने पर आठ फरवरी को प्रशासन ने जेसीबी से अतिक्रमण हटाया. हालांकि प्रशासन द्वारा बुधावर को भी दुकानदारों को पर कुछ घंटों का समय दिया गया. जिसमें कई दुकानदारों ने स्वयं अपना दुकान हटा ली. मौके पर सरकारी अमीन मंजूर हुसैन, खुदू मरांडी आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version