दुर्घटना संभावित स्थलों पर लगायें बोर्ड: मुख्य सचिव

पाकुड़ : नया समाहरणालय स्थित एनआइसी भवन में शनिवार को सूबे के मुख्य सचिव राजबाला वर्मा ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम में जिले के पदाधिकारियों को कई आवश्यक दिशा निर्देश दिया. मुख्य सचिव ने कहा कि जिले के सभी अधिक दुघर्टनाग्रस्त होने वाले जगहों को चिह्नित कर ब्लैक बोर्ड लगाने का निर्देश दिया गया. जिससे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 12, 2017 6:54 AM

पाकुड़ : नया समाहरणालय स्थित एनआइसी भवन में शनिवार को सूबे के मुख्य सचिव राजबाला वर्मा ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम में जिले के पदाधिकारियों को कई आवश्यक दिशा निर्देश दिया. मुख्य सचिव ने कहा कि जिले के सभी अधिक दुघर्टनाग्रस्त होने वाले जगहों को चिह्नित कर ब्लैक बोर्ड लगाने का निर्देश दिया गया. जिससे क्षेत्र में हो रही दुघर्टना में भी अंकुश लगेगा. उन्होंने कहा कि उक्त कार्य को लेकर जिला परिवहन पदाधिकारी, मुख्यालय डीएसपी व

पथ निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता को उपरोक्त स्थलों को चिह्नित करने का निर्देश दिया है. इसकी रिपोर्ट पथ निर्माण विभाग के माध्यम से इसी माह तक रिपोर्ट भेजने की बात कही. वहीं उत्पाद विभाग के नेशनल व स्टेट हाइवे के सभी सरकारी लाइसेंसी दुकानों को सुप्रीम कोर्ट के अदेश का पालन करते हुए उपरोक्त दुकानों का स्थातंरण करते हुए उपरोक्त पथ के 500 मीटर अंदर खोलने का निर्देश दिया गया. मौके पर उपायुक्त ए मुथु कुमार, पुलिस अधीक्षक अजय लिंडा, मुख्यालय डीएसपी नवनीत हेंब्रम, जिला परिवहन पदाधिकारी रामकुमार मंडल, उत्पाद अधीक्षक निर्मल कुमार सहित अन्य उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version