पुलिस ने चलाया वाहन जांच अभियान
पाकुड़ : पुलिस अधीक्षक अजय लिंडा के निर्देश पर अमड़ापाड़ा पुलिस ने थाना के समीप सघन वाहन जांच अभियान चलाया. इस दौरान आवश्यक कागजात, ड्राइविंग लाइसेंस, इंश्योरेंस, रजिस्ट्रेशन आदि की जांच की. वहीं आवश्यक कागजातों के अभाव में दर्जनभर वाहनों को जब्त कर लिया है. इस दौरान बिना हेलमेट वाहन चालकों को पुलिस ने हेलमेट […]
पाकुड़ : पुलिस अधीक्षक अजय लिंडा के निर्देश पर अमड़ापाड़ा पुलिस ने थाना के समीप सघन वाहन जांच अभियान चलाया. इस दौरान आवश्यक कागजात, ड्राइविंग लाइसेंस, इंश्योरेंस, रजिस्ट्रेशन आदि की जांच की. वहीं आवश्यक कागजातों के अभाव में दर्जनभर वाहनों को जब्त कर लिया है. इस दौरान बिना हेलमेट वाहन चालकों को पुलिस ने हेलमेट पहनाया तथा हेलमेट पहन कर ही बाइक चलाने की सलाह दी. मौके पर पुलिस निरीक्षक सह अमड़ापाड़ा थाना प्रभारी सहदेव टोप्पो सहित पुलिस बल मौजूद थे. लिट्टीपाड़ा प्रतिनिधि के अनुसार थाना के समीप एएसआइ शिवशंकर भगत के नेतृत्व में पुलिस ने सोमवार को सघन वाहन जांच अभियान चलाया.
महेशपुर प्रतिनिधि के अनुसार महेशपुर थाना के समीप सअनि वसंत कुमार सिंह तथा तेजनारायण राव ने पुलिस बल के साथ दोपहिया वाहनों का सघन जांच अभियान चलाया. थाना प्रभारी ने बताया कि विधि व्यवस्था बनाये रखने तथा अपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने को लेकर जांच अभियान चलाया जा रहा है. हिरणपुर प्रतिनिधि के अनुसार थाना के समीप सोमवार को विशेष वाहन जांच अभियान चलाया गया. इस दौरान मोटरसाइकिल से दस्तावेज, ड्राइविंग लाइसेंस,
हेलमेट आदि की जांच की गयी. वहीं आवश्यक कागजात के अभाव में कई वाहनों को जब्त किया गया. जांच अभियान के दौरान जिला परिवहन पदाधिकारी राम कुमार मंडल, थाना प्रभारी रंजीत कुमार सिंह, एएसआइ एम खान, राम कुमार ठाकुर, सनातन मांझी सहित अन्य पुलिस बल शामिल थे. पाकुड़िया प्रतिनिधि के अनुसार पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर सोमवार को थाना प्रभारी खद्दी कुजूर ने डाक बंगला चौक पर पुलिस बल के साथ पहिया वाहनों की सघन जांच की. इस दौरान कागजात, हेलमेट, ड्राइविंग लाइसेंस व वाहन के डिक्की आदि की भी जांच की गयी. पुलिस द्वारा चलाये जा रहे जांच अभियान से वाहन चालकों में हड़कंप देखा गया.