टास्क फोर्स ने पकड़ा बालू लदा दो ट्रक
हिरणपुर : जिला टास्क फोर्स की टीम ने हिरणपुर बाजार के निकट बालू लदे दो ओवरलोड ट्रक को जब्त किया है. अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी संतोष कुमार व जिला परिवहन पदाधिकारी राम कुमार मंडल ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए हिरणपुर से कोटालपोखर की ओर जा रहे बालू लदे ट्रक संख्या डब्ल्यूबी 59 बी/ 4445 तथा डब्ल्यूबी […]
हिरणपुर : जिला टास्क फोर्स की टीम ने हिरणपुर बाजार के निकट बालू लदे दो ओवरलोड ट्रक को जब्त किया है. अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी संतोष कुमार व जिला परिवहन पदाधिकारी राम कुमार मंडल ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए हिरणपुर से कोटालपोखर की ओर जा रहे बालू लदे ट्रक संख्या डब्ल्यूबी 59 बी/ 4445 तथा डब्ल्यूबी 93/0175 को जब्त कर थाना को सुपुर्द किया है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
बिना अनुमति बालू भंडारण पर रद्द हो जायेगा लाइसेंस
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सहायक जिला खनन पदाधिकारी सुरेश शर्मा ने अपने पत्रांक 175/दिनांक 30 जनवरी 2017 में मेसर्स रूरल डेवलपमेंट एंड मार्केटिंग प्रा0 लि0 अनुज्ञप्ति संख्या 63/16, श्री रविशंकर कुमार अनुज्ञप्ति संख्या 64/16, मेसर्स कुमार अभिनाष अनुज्ञप्ति संख्या 56/16, 55/16 व 2/17, श्री कार्तिक राठी अनुज्ञप्ति संख्या 57/16, सुरामा प्रोपराईटर प्रा0 लि0 अनुज्ञप्ति संख्या 61/16, संतोष कुमार चौबे अनुज्ञप्ति संख्या 53/16 तथा अशोक कुमार भगत अनुज्ञप्ति संख्या 3/17 को पत्र में स्पष्ट हिदायत दी गई है कि वन एवं पर्यावरण मंत्रालय भारत सरकार की ओर
से 5 मार्च 2016 को निरूपित नये अधिसूचना के तहत बालू भंडारण व व्यापार को हरी श्रेणी के अंतर्गत निर्धारित की गई है. भंडारण व व्यापारण के लिए झारखंड राज्य प्रदूषण नियंत्रण पर्षद से सीटीई व सीटीओ प्राप्त करना अनिवार्य है. बिना उपरोक्त प्रमाण पत्र प्राप्त किये अगर बालू भंडारण व व्यापार करते पाये जाते हैं तो संबंधित अनुज्ञप्तिधारी की अनुज्ञप्ति रद्द कर दी जायेगी. बावजूद इसके बालू के भंडारण व व्यापार का कार्य अवैध रूप से धड़ल्ले से जारी है.