आजिमगंज-बरहरवा पैसेंजर ट्रेन में कई याित्रयों से लूटपाट

बरहरवा : मंगलवार की अहले सुबह मालदा रेल मंडल अंतर्गत आजिमगंज-बरहरवा पैसेंजर ट्रेन में लूटपाट की गयी है. घटना को अंजाम दे रहे बदमाशों में से एक को यात्रियों ने पकड़कर जीआरपी बरहरवा के हवाले कर दिया है. जानकारी के अनुसार, ट्रेन अहले सुबह 2:30 बजे (फरक्का) गोलाई हॉल्ट से जैसे ही खुली उसी दौरान […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 1, 2017 2:28 AM

बरहरवा : मंगलवार की अहले सुबह मालदा रेल मंडल अंतर्गत आजिमगंज-बरहरवा पैसेंजर ट्रेन में लूटपाट की गयी है. घटना को अंजाम दे रहे बदमाशों में से एक को यात्रियों ने पकड़कर जीआरपी बरहरवा के हवाले कर दिया है.

जानकारी के अनुसार, ट्रेन अहले सुबह 2:30 बजे (फरक्का) गोलाई हॉल्ट से जैसे ही खुली उसी दौरान जनरल बॉगी में कुछ बदमाश घुस आये. धारदार हथियार का भय दिखाकर यात्रियों के साथ लूटपाट करने लगे. इसी दौरान बरहेट थाना क्षेत्र के भोगनाडीह गांव निवासी कुतुमुद्दीन मोमीन व मोस्तफा मोमीन का मोबाइल, पैसा व बैग में से कुछ सामान लूट लिया. कुछ यात्रियों ने साहस का परिचय दिखाते हुए ट्रेन में ही एक बदमाश को धर दबोचा. तब तक ट्रेन तिलडांगा रेलवे स्टेशन पर पहुंच चुकी थी.
पकड़ाये बदमाश की पहचान फरक्का थाना क्षेत्र के तिलडांगा चमारबेड़ा गांव निवासी सेंटू शेख (23) के रूप में हुई है. सेंटू के पकड़े जाने के बाद उसके अन्य साथी तिलडांगा रेलवे स्टेशन पर अंधेरा का फायदा उठाते हुए भाग निकले. तब तक ट्रेन तिलडांगा से खुलकर बरहरवा रेलवे स्टेशन पर पहुंची. इसी दौरान पूर्व से सूचना मिलने पर जीआरपी थाना प्रभारी अर्जुन तिवारी व आरपीएफ इंस्पेक्टर जेके सिन्हा बरहरवा में आजिमगंज पैसेंजर ट्रेन के उक्त बॉगी में पहुंचे और सेंटू को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
यात्रियों ने एक बदमाश को पकड़कर किया जीआरपी के हवाले
फरक्का गोलाई हॉल्ट से ट्रेन के खुलते ही जनरल बॉगी में घुस गये बदमाश
धारदार हथियार का भय दिखाकर यात्रियों के साथ लूटपाट की.
क्या कहते हैं एसआरपी
गिरफ्तार बदमाश से पूछताछ चल रही है. उसके अन्य साथियों का नाम पता चला है. गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. एक भी अपराधी बख्शा नहीं जायेगा.
असींत विक्रांत मिंज, एसआरपी धनबाद

Next Article

Exit mobile version