12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पाकुड़ पॉलिटेक्निक के 95 फीसदी छात्रों का राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय कंपनियों में हुआ प्लेसमेंट

आर्सेलर मित्तल निप्पॉन स्टील, लार्सन एंड टुब्रो लिमिटेड (एलएंडटी), टाटा कमिंस इंडिया सहित देश-विदेश की कम्पनियों में छात्रों ने हासिल की कामयाबी

संवाददाता, पाकुड़. पाकुड़ पॉलिटेक्निक कॉलेज के कैंपस प्लेसमेंट में छात्रों ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया है. प्लेसमेंट ड्राइव में शामिल हुए मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल और मेटलर्जी ब्रांच के 99 छात्रों में से 94 छात्रों का चयन हुआ है. चयनित छात्रों में झारखंड राज्य के पाकुड़, साहिबगंज और बिहार के छात्रों का चयन विशेष रूप से उल्लेखनीय है. इन छात्रों को प्रमुख कंपनियों जैसे आर्सेलर मित्तल-निप्पॉन स्टील, लार्सन एंड टुब्रो लिमिटेड, टाटा कमिंस इंडिया सहित कई अन्य राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय कंपनियों में प्लेसमेंट हुआ है. मिली जानकारी के अनुसार जनवरी 2024 से मई 2024 के बीच हुए कैंपस सेलेक्शन में सुब्रोस लिमिटेड, आर्सेलर मित्तल-निप्पॉन स्टील इंडिया लिमिटेड, एल एंड टी, टाटा स्टील, टाटा कमिंस इंडिया, अडानी सोलर, जिंदल स्टील, शारदा मोटर्स, सिग्मा इंजीनियरिंग सॉल्यूशन, सुपर स्मेल्टर्स, गेब्रियल इंडिया लिमिटेड, लक्ष्मी अग्नि कंपोनेंट एंड फोर्जिंग लिमिटेड, एचएफसीएल लिमिटेड, जेबीएम ग्रुप, अपोलो टायर्स, सिएट लिमिटेड, ए-1 फेंस लिमिटेड, एचएल मांडो और कृष्णा मारुति जैसी कंपनियों ने भाग लिया था. पाकुड़ पॉलिटेक्निक कॉलेज के प्रशासनिक प्रबंधक निखिल चंद्रा ने बताया कि पाकुड़ पॉलिटेक्निक झारखंड राज्य का पहला पॉलिटेक्निक है जहां के मैकेनिकल और मेटलर्जी शाखा के छात्रों का चयन विश्व की शीर्ष कंपनियों में से एक आर्सेलर मित्तल-निप्पॉन स्टील में हुआ है. इलेक्ट्रिकल और सिविल इंजीनियरिंग शाखा के छात्रों का चयन एल एंड टी कंपनी में हुआ, जो वर्तमान में भारत के बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट और अयोध्या का राम मंदिर बनाने का कार्य कर रही है. इसके अतिरिक्त, संस्थान के लगभग 400 विद्यार्थियों को झारखंड सरकार के कल्याण विभाग की ओर से ‘ई-कल्याण पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति’ प्रदान की गयी है. छात्रों का बेहतर प्लेसमेंट होने पर संस्थान के निदेशक अभिजीत कुमार और शासी निकाय की सदस्या रेणुका यशस्वी ने छात्रों, शिक्षकों और अधिकारियों को बधाई दी. निदेशक अभिजीत कुमार ने कहा कि पाकुड़ पॉलिटेक्निक न केवल उत्कृष्ट शिक्षा और प्लेसमेंट अवसर प्रदान करता है, बल्कि छात्रों के व्यक्तिगत विकास और साक्षात्कार कौशल में भी सुधार करता है, जिससे वे न केवल तकनीकी रूप से सक्षम बनते हैं, बल्कि आत्मविश्वास और बेहतर संवाद कौशल से भी लैस होते हैं. इसके लिए विभिन्न सत्रों और कार्यशालाओं का आयोजन किया जाता है, जिसमें छात्रों को साक्षात्कार की तैयारी, समूह चर्चा और पेशेवर आचरण के बारे में मार्गदर्शन दिया जाता है. पाकुड़ पॉलिटेक्निक न केवल छात्रों को रोजगार प्रदान कर रहा है, बल्कि उन्हें एक बेहतर भविष्य की ओर अग्रसर कर रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें