पलसा के निलंबित पंचायत सचिव चार माह से नहीं दे रहे प्रभार
पंचायत प्रतिनिधियों ने उपायुक्त को दिया आवेदन-पत्र महेशपुर : पलसा पंचायत के मुखिया, पंचायत समिति सदस्य तथा वार्ड सदस्यों ने सोमवार को प्रखंड के काठमिल परिसर में बैठक कर पलसा पंचायत के पूर्व पंचायत सचिव पर प्रभार न देने, 14वीं वित्त योजना का निर्माण कार्य में भुगतान न होने समेत अन्य असुविधाओं को लेकर चर्चा […]
पंचायत प्रतिनिधियों ने उपायुक्त को दिया आवेदन-पत्र
महेशपुर : पलसा पंचायत के मुखिया, पंचायत समिति सदस्य तथा वार्ड सदस्यों ने सोमवार को प्रखंड के काठमिल परिसर में बैठक कर पलसा पंचायत के पूर्व पंचायत सचिव पर प्रभार न देने, 14वीं वित्त योजना का निर्माण कार्य में भुगतान न होने समेत अन्य असुविधाओं को लेकर चर्चा की. साथ ही इस एक आवेदन उपायुक्त को भी सौंपा है. आवेदन में उल्लेख किया है कि पलसा के पंचायत सचिव अमित कुमार महतो लगभग चार माह पूर्व निलंबित हुए थे. उनके निलंबन से पूर्व पलसा में
14वीं वित्त योजना के तहत अक्तूबर 2016 में 10 लाख रुपये काी पीसीसी सड़क एवं नाली का निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है. जिसका विपत्र भी पूर्व सचिव के पास है. प्रभार न देने के कारण लाभुक समिति को भुगतान नहीं हो पा रहा है. मौके पर मुखिया राजेश पहाडि़या, पंचायत समिति सदस्य आनंद कुनाई, शालेहा खातुन, वार्ड सदस्य तोताबाला दासी, मोसिबुल शेख, आतोषी दासी, नाजआ बीबी, इंदु पहाडि़या, नसीमा खातुन, इमान कल्याण दास
उपस्थित थे.