ऑटो ने बाइक में मारी ठोकर, दो युवक घायल
धावाबथान से मेला देखकर बाइक से मुहुलपहाड़ी गांव लौट रहे थे दोनों महेशपुर : थाना क्षेत्र के शहरग्राम-महेशपुर मुख्य पथ पर सड़क दुर्घटना में दो युवक जख्मी हो गये. मिली जानकारी के अनुसार धावाबथान से मेला देख कर अर्जुनदाहा पंचायत के मुहुलपहाड़ी गांव निवासी बाबुधन मरांडी 22 वर्ष और चुंडा मुर्मू 18 वर्ष अपने हीरो […]
धावाबथान से मेला देखकर बाइक से मुहुलपहाड़ी गांव लौट रहे थे दोनों
महेशपुर : थाना क्षेत्र के शहरग्राम-महेशपुर मुख्य पथ पर सड़क दुर्घटना में दो युवक जख्मी हो गये. मिली जानकारी के अनुसार धावाबथान से मेला देख कर अर्जुनदाहा पंचायत के मुहुलपहाड़ी गांव निवासी बाबुधन मरांडी 22 वर्ष और चुंडा मुर्मू 18 वर्ष अपने हीरो होंडा डब्ल्यूबी 26 क्यू 0154 से वापस अपने घर लौट रहे थे. इसी क्रम में चमरखी गांव के समीप तेज गति से आ रही एक ऑटो ने पीछे से टक्कर मार दी. जिससे दोनों युवक जख्मी हो गये. दोनों घायलों का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र महेशपुर में करने के बाद चिकित्सकों ने बेहतर इलाज हेतु रेफर कर दिया है. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है.