साइमन ने निर्दलीय भरा परचा हेमलाल भाजपा के उम्मीदवार

लिट्टीपाड़ा उपचुनाव. नामांकन का आज अंतिम दिन, झामुमो अब तक चुप पाकुड़ : लिट्टीपाड़ा विधानसभा क्षेत्र से दो बार विधायक रहे साइमन मरांडी ने सोमवार को बतौर निर्दलीय अनुमंडल पदाधिकारी सह निर्वाची पदाधिकारी अरविंद कुमार लाल के समक्ष परचा दाखिल किया है़ नामांकन के बाद उन्होंने एक नुक्कड़ सभा को भी संबोधित किया. नौ अप्रैल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 21, 2017 5:10 AM

लिट्टीपाड़ा उपचुनाव. नामांकन का आज अंतिम दिन, झामुमो अब तक चुप

पाकुड़ : लिट्टीपाड़ा विधानसभा क्षेत्र से दो बार विधायक रहे साइमन मरांडी ने सोमवार को बतौर निर्दलीय अनुमंडल पदाधिकारी सह निर्वाची पदाधिकारी अरविंद कुमार लाल के समक्ष परचा दाखिल किया है़ नामांकन के बाद उन्होंने एक नुक्कड़ सभा को भी संबोधित किया. नौ अप्रैल को लिट्टीपाड़ा में उपचुनाव होना है़ श्री मरांडी झामुमो के टिकट पर
इस क्षेत्र से विधायक रहे थे़ श्री मरांडी की पत्नी सुशीला हांसदा इस सीट से तीन बार विधायक रही हैं. पिछले विधानसभा चुनाव में साइमन ने झामुमो छोड़ भाजपा का दामन थामा था, हालांकि बहुत दिनों तक भाजपा में भी नहीं रहे़ उन्होंने भाजपा को भी छोड़ दिया. श्री मरांडी ने कई दलों से उम्मीदवारी को लेकर बातचीत की थी, लेकिन मामला नहीं बना़ इधर, लिट्टीपाड़ा उपचुनाव में भाजपा ने हेमलाल मुरमू को उम्मीदवार बनाया़ सोमवार को भाजपा की केंद्रीय चुनाव समिति ने श्री मुरमू को उम्मीदवार बनाये जाने से संबंधित सूचना पार्टी को भेज दी है़
साइमन ने निर्दलीय भरा…
केंद्रीय चुनाव समिति के महासचिव जेपी नड्डा ने इससे संबंधित निर्देश जारी किया है़ प्रदेश चुनाव समिति ने प्रत्याशी चयन के लिए मुख्यमंत्री रघुवर दास और प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मण गिलुवा को अधिकृत किया था़ 17 मार्च को दुमका में आयोजित जनजातीय मोरचा के प्रमंडलीय सम्मेलन में मुख्यमंत्री श्री दास ने संताल परगना के नेता-कार्यकर्ताओं से राय भी ली थी़ वर्तमान में श्री मुरमू पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष हैं. पिछले विधानसभा चुनाव में इन्होंने भाजपा के टिकट पर बरहेट विधानसभा से भाग्य अाजमाया था़ पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने बरहेट में श्री मुरमू को परास्त किया था़ श्री मुरमू लंबे समय तक झामुमो में रहे़ झामुमो की सरकार में वह मंत्री भी रहे थे़ पिछले विधानसभा चुनाव से पूर्व झामुमो छोड़ श्री मुरमू भाजपा में शामिल हो गये थे़
आज नामांकन दाखिल करेंगे हेमलाल
लिट्टीपाड़ा उपचुनाव में भाजपा के घोषित प्रत्याशी हेमलाल मुरमू 21 मार्च को नामांकन दाखिल करेंगे. इससे पूर्व सोमवार को पाकुड़ भाजपा कार्यालय में कार्यकर्ताओं की बैठक हुई. जिसमें कल्याण मंत्री डॉ लोइस मरांडी, राजमहल विधायक अनंत ओझा, गोड्डा विधायक अमित मंडल आदि उपस्थित थे. बैठक के बाद मंत्री ने लिट्टीपाड़ा विधानसभा उपचुनाव में भाजपा के टिकट पर हेमलाल मुर्मू के चुनाव लड़ने की जानकारी कार्यकर्ताओं को दी गयी . इनके नामांकन के दौरान प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मण गिलुवा, मंत्री लुईस मरांडी, प्रदेश महामंत्री दीपक प्रकाश, विधायक सह महामंत्री अनंत ओझा समेत कई वरिष्ठ नेता उपस्थित रहेंगे. प्रदेश प्रवक्ता प्रवीण प्रभाकर ने बताया कि श्री मुर्मू के नाम पर निर्णय होने के बाद कार्यकर्ताओं में उत्साह है. उन्होंने कहा कि भाजपा मुख्यमंत्री रघुवर दास द्वारा किये गये विकास कार्यों को मुद्दा बना कर चुनाव मैदान में जायेगी. साथ ही झामुमो की नाकामी को भी जनता के बीच ले जायेगी. उन्होंने कहा कि लिट्टीपाड़ा के पिछड़ेपन के लिए जनता झामुमो को जिम्मेवार मान रही है और उसे सबक सिखाने के मूड में है.
झामुमो में असमंजस

Next Article

Exit mobile version