झामुमो सांसद संजीव कुमार ने राज्यसभा में पीएम मोदी के साहेबगंज दौरे का किया विरोध, अायोग भी गये

नयी दिल्ली : झारखंड के लिट्टीपाड़ा विधानसभा क्षेत्र चुनाव के मद्देनजर झारखंड मुक्ति मोर्चा के राज्यसभा सदस्य संजीव कुमार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के छह अप्रैल के प्रस्तावित साहेबगंज दौरे का विरोध किया है. संजीव कुमार ने कहा कि प्रधानमंत्री के दौरे से आदर्श चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन होगा. उल्लेखनीय है कि नौ अप्रैल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 29, 2017 3:29 PM

नयी दिल्ली : झारखंड के लिट्टीपाड़ा विधानसभा क्षेत्र चुनाव के मद्देनजर झारखंड मुक्ति मोर्चा के राज्यसभा सदस्य संजीव कुमार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के छह अप्रैल के प्रस्तावित साहेबगंज दौरे का विरोध किया है. संजीव कुमार ने कहा कि प्रधानमंत्री के दौरे से आदर्श चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन होगा. उल्लेखनीय है कि नौ अप्रैल को लिट्टीपाड़ा विधानसभा उपचुनाव के लिए मतदान होना है. उससे पहले छह अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वहां कई महत्वाकांक्षी योजनाओं की शुरुआत करेंगे.

झामुमो सांसद संजीव कुमार व कांग्रेस प्रवक्ता अजय कुमार आज चुनाव आयोगभी पहुंचे. दोनों नेता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रस्तावित साहेबगंज दौरे का विरोधकिया और उनके दौरे को चुनाव तक स्थगित कराने की मांग की.

Next Article

Exit mobile version