लिट्टीपाड़ा उपचुनाव : विधानसभा क्षेत्र में तीन दिन में 10 जनसभाएं कर रघुवर रांची रवाना
दुमका/पाकुड़ : मुख्यमंत्री रघुवर दासप्रतिष्ठा की लड़ाई बनगये लिट्टीपाड़ा विधानसभा क्षेत्र में तीन दिनों तक जोरदार चुनाव प्रचार अभियान चलाने के बाद शनिवार दिन में रांची रवाना हो गये. मुख्यमंत्री तीन दिन से संताल परगना में डटे हुए थे और आज चौथे दिन यहां से रवाना होने से पहले उन्होंने दुमका राजभवन में पार्टी के […]
दुमका/पाकुड़ : मुख्यमंत्री रघुवर दासप्रतिष्ठा की लड़ाई बनगये लिट्टीपाड़ा विधानसभा क्षेत्र में तीन दिनों तक जोरदार चुनाव प्रचार अभियान चलाने के बाद शनिवार दिन में रांची रवाना हो गये. मुख्यमंत्री तीन दिन से संताल परगना में डटे हुए थे और आज चौथे दिन यहां से रवाना होने से पहले उन्होंने दुमका राजभवन में पार्टी के प्रमुख नेताओं के साथ लिट्टीपाड़ा चुनाव की तैयारियों का जायजा लिया और आगे की रणनीति तय की.
मुख्यमंत्री रघुवर दास ने 29, 30 व 31 मार्च को लिट्टीपाड़ा चुनाव क्षेत्र में प्रचार अभियान चलाया. 29 व 30 मार्च को मुख्यमंत्री ने चार-चार जनसभाएं की, जबकि 31 मार्च को उन्होंने दो जनसभा एवं एक कार्यकर्ता सम्मेलन किया. मुख्यमंत्री रघुवर दास ने अपने तीन दिन के प्रवास में एक विधानसभा क्षेत्र में 10 जनसभाएं की, जिससे इस चुनाव की महत्व को समझा जा सकता है.
मुख्यमंत्री अपने संताल परगना प्रवास के दौरान इस विधानसभा क्षेत्र के गोपीकांदर, बोहड़ा, कुंजबोना, अमरापाड़ा के छोटा सालघाटी, धर्मपुर, हरिणपुर, शिवाली डांगा आदि स्थलों पर गये.
झारखंड विधानसभा में विपक्ष के नेता वझामुमोकेकार्यकारी अध्यक्ष हेमंतसोरेन ने भी यहां चुनाव प्रचार में अपनी ताकत झोंकी है. वे भी लगातार दुमका-पाकुड़में कैंप करपार्टी की चुनाव तैयारियोंकाजायजाले रहे हैं.राज्य के सबसे गर्म मुद्दे सीएनटी-एसपीएक्ट में संशोधन के मद्देनजर यह चुनाव अहमहो गयाऔर जीतचाहेजिसकी हो, वह यह दावा जरूर करेगा कि इस मुद्दे पर उसके स्टैंड पर यह राज्य के जनता की मुहर है.