मो मोहिउद्दीन बने बार एसोसिएशन के अध्यक्ष

शांतिपूर्ण संपन्न हुआ बार एसोसिएशन का चुनाव पाकुड़ : जिला बार एसोसिएशन पाकुड़ का चुनाव शनिवार को वोट के माध्यम से संपन्न कराई गई. जिसमें अध्यक्ष पद के लिए अधिवक्ता मो0 मोहिउद्दीन ने 103 मत प्राप्त कर जीत हासिल किया. वहीं दुसरे स्थान पर जयप्रकाश उपाध्यक्ष 53 मत लाये. सचिव पद पर दीपक कुमार ओझा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 1, 2017 11:45 PM

शांतिपूर्ण संपन्न हुआ बार एसोसिएशन का चुनाव

पाकुड़ : जिला बार एसोसिएशन पाकुड़ का चुनाव शनिवार को वोट के माध्यम से संपन्न कराई गई. जिसमें अध्यक्ष पद के लिए अधिवक्ता मो0 मोहिउद्दीन ने 103 मत प्राप्त कर जीत हासिल किया. वहीं दुसरे स्थान पर जयप्रकाश उपाध्यक्ष 53 मत लाये. सचिव पद पर दीपक कुमार ओझा ने 96 मत लाकर अपनी जीत सुनिश्चित की.
जबकि दुसरे स्थान पर प्रशांत कुमार मिश्रा ने 29 मत व तीसरे स्थान पर संजय कुमार भगत ने 24 मत पाकर रहे. गौरतलब हो कि जिला बार एसोसिएशन पाकुड़ मे अध्यक्ष में अध्यक्ष , सचिव, उपाध्यक्ष, संयुक्त सचिव, कोषध्यक्ष व गर्वनिस मेवर पद के लिए चुनाव संपन्न हुआ. सुबह से ही इसे लेकर पुरी चहल-पहल रही. गौरतलब हो कि संयुक्त कोषाध्यक्ष पद के लिए किसी भी उम्मीदवार ने नामांकण पर्चा दाखिल नही किया है. वही गवर्निग मेंबर के पांच पद के लिए मात्र दो ही उम्मीदवार नीरज कुमार झा व अनुप कुमार ओझा ने अपना नामांकण प्रपत्र दाखिल किया था. उक्त पद के लिए दोनो का निविरोध चुनाव आयुक्त ने पूर्व निर्वाचित घोषित कर दिया है.

Next Article

Exit mobile version