आदिवासियों की जमीन पूंजीपतियों को सौंपना चाहती है भाजपा सरकार: शिबू

झारखंड की खनिज संपदा का लूटने में जुटे हैं भाजपा के नेता संताल को बचाने के लिए लड़ी महाजनों से जंग : शिबू सोरेन झामुमो प्रत्याशी साइमन मरांडी के पक्ष में मतदान करने की अपील अमड़ापाड़ा : जल, जंगल व जमीन को बचाने के लिए अंग्रेज के समय से ही आदिवासी समाज लड़ते आ रहे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 1, 2017 11:55 PM

झारखंड की खनिज संपदा का लूटने में जुटे हैं भाजपा के नेता

संताल को बचाने के लिए लड़ी महाजनों से जंग : शिबू सोरेन
झामुमो प्रत्याशी साइमन मरांडी के पक्ष में मतदान करने की अपील
अमड़ापाड़ा : जल, जंगल व जमीन को बचाने के लिए अंग्रेज के समय से ही आदिवासी समाज लड़ते आ रहे हैं. संताल परगना को बचाने के लिए हमने महाजनों के खिलाफ अभियान छेड़ा था. लंबे समय तक की लड़ाई का ही नतीजा है कि आज आदिवासियों की जमीन बची हुई है. सरकार आदिवासियों की जमीन को पूंजीपतियों के हाथों बेचना चाहती है. जिसे बचाने की आवश्यकता है. यह बातें झामुमो सुप्रीमो सह पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन ने शनिवार को अमड़ापाड़ा बाजार के समीप स्थित कांसा मैदान में चुनावी सभा में कही.
उन्होंने कहा कि झारखंड की धरती के नीचे कोयला, अभ्रक सहित तमाम खनिज भंडार भरे हुए हैं. जिसे लूटने के लिए मुख्यमंत्री और सभी भाजपा के नेता लगे हुए हैं. इन खनिजों को बचाने के लिए हमें लड़ना होगा. उन्होंने झामुमो प्रत्याशी साइमन मरांडी के पक्ष में मतदान करने की अपील की. वहीं सांसद विजय हांसदा ने कहा कि छत्तीसगढ़ वालों से झारखंड का विकास नहीं हो सकता है. भाजपा का झारखंडी मुक्त सपना है. सभी नियमों में बदलाव कर राज्य के बाहर के लोगों को नौकरी और पूंजीपतियों के हाथों जमीन सौंपने का
आदिवासियों की जमीन…
काम कर रही है. वहीं जामा विधायक सीता सोरेन ने कहा कि भाजपा सरकार यहां के आदिवासी व मूलवासी को बेघर कर देना चाहती है. अपनी जमीन को बचाने के लिए भाजपा को यहां से उखाड़ फेंकना जरूरी है. झामुमो प्रत्याशी साइमन मरांडी ने कहा कि सीएनटी-एसपीटी एक्ट में किये गये छेड़छाड़ का जवाब भाजपा को देना होगा. मुख्यमंत्री सहित भाजपा के सभी विधायक यहां के आदिवासी व मूलवासी को भगाने का षड्यंत्र कर रहे हैं. जिसे इस चुनाव के माध्यम से रोकना होगा.
लिट्टीपाड़ा उपचुनाव. झामुमो की जनसभा
चुनावी सभा को संबोधित करते झामुमो सुप्रीमो िशबू सोरेन.

Next Article

Exit mobile version