Loading election data...

रघुवर दास ने 27 महीने में बाहरी लोगों को बसाने का ही काम किया : शिबू सोरेन

पाकुड़ : 27 माह के कार्यकाल में रघुवर सरकार नेज्यादातर काम पूंजीपतियों व बाहरी लोगों को बसाने का किया है. स्थानीय जनता से सरकार को कोई लेना-देना नहीं है. सीएनटी-एसपीटी एक्ट में छेड़छाड़ कर सरकार आदिवासियों की जमीन को पूंजीपतियों के हाथ बेचने का काम कर रही है. उपरोक्त बातें झामुमो सुप्रीमो शिबू सोरेन ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 3, 2017 6:06 PM

पाकुड़ : 27 माह के कार्यकाल में रघुवर सरकार नेज्यादातर काम पूंजीपतियों व बाहरी लोगों को बसाने का किया है. स्थानीय जनता से सरकार को कोई लेना-देना नहीं है. सीएनटी-एसपीटी एक्ट में छेड़छाड़ कर सरकार आदिवासियों की जमीन को पूंजीपतियों के हाथ बेचने का काम कर रही है. उपरोक्त बातें झामुमो सुप्रीमो शिबू सोरेन ने लिट्टीपाड़ा चौक पर सोमवार को सभा को संबोधित करते हुए कही.

उन्होंने कहा कि जब तक यहां के आदिवासी व मूलवासी नहीं जगेंगे, उसको उनका अधिकार नहीं मिल पायेगा. उन्होंने कहा कि 14 माह में हेमंत सोरेन ने क्षेत्र का जो विकास किया था, उसका खाका भी सामने है. झारखंडकि खनिज संपदा को बचाने के लिए एक बार फिर सभी को आगे आना होगा. पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि आज राज्य की जनता केवल ठगीकी शिकार हो रही है. भाजपा सरकार इन्हें ठगने का काम कर रही है. नियोजन नीति और सीएनटी-एसपीटी एक्ट उदाहरण है.

नियोजन नीति के तहत ज्यादातर बाहरी लोगों को सरकार ने नौकरी देने का काम किया है, जबकि पूंजीपतियों को ला कर आदिवासियों की जमीन को सौंपने का काम सरकार कर रही है. मौके पर उपस्थित सांसद विजय हांसदा, पूर्व मंत्री लोबिन हेंब्रम, युवा नेता दिनेश विलियम मरांडी आदि ने भी अपना विचार रखा.

Next Article

Exit mobile version