एक ही पार्टी के कब्जे के कारण लिट्टीपाड़ा पिछड़ेपन का शिकार : रघुवर दास
अमड़ापाड़ा/लिट्टीपाड़ा/हिरणपुर: मुख्यमंत्री रघुवर दास ने छोटा सालघाटी मैदान में भाजपा बूथकमेटी के साथ बैठक की. बैठक के क्रम में मुख्यमंत्री रघुवर दास ने भाजपा कार्यकर्ताओं को लिट्टीपाड़ा विधानसभा उपचुनाव कराने को लेकर कई टिप्स भी दिये. उन्होंने कार्यकर्ताओं को दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि कार्यकर्ता अगर ठान लें तो निश्चित तौर पर सीट भाजपा की […]
अमड़ापाड़ा/लिट्टीपाड़ा/हिरणपुर: मुख्यमंत्री रघुवर दास ने छोटा सालघाटी मैदान में भाजपा बूथकमेटी के साथ बैठक की. बैठक के क्रम में मुख्यमंत्री रघुवर दास ने भाजपा कार्यकर्ताओं को लिट्टीपाड़ा विधानसभा उपचुनाव कराने को लेकर कई टिप्स भी दिये. उन्होंने कार्यकर्ताओं को दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि कार्यकर्ता अगर ठान लें तो निश्चित तौर पर सीट भाजपा की होगी.
उन्होंने कहा कि कड़ी मेहनत की आवश्यकता है. पिछले 40वर्षों से यह क्षेत्र एक ही पार्टी के कब्जे में है. इसका पिछड़ापान का मुख्य कारण यही है.उन्होंने कहा कि चुनाव के दिन बूथ पर कार्यकर्ता सिपाही के तरह डटे रहें. इधर लिट्टीपाड़ा व हिरणपुर प्रतिनिधि के अनुसार उपरोक्त दोनों प्रखंड में भी सीएम रघुवर दास ने पार्टीकी बूथ कमेटी के कार्यकर्ताओं के साथ बैठककी और चुनाव को लेकर कई महत्वपूर्ण जानकारियां दी. साथ ही मुख्यमंत्री ने कहा कि विधानसभा के हर बूथ पर कार्यकर्ता जायें, वहांकी समस्याओं को नोट भी करें और चुनावसंपन्न होने के पश्चात समस्या को उपायुक्त के समक्ष भी रखें. मौके पर प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मण गिलुवा, मंत्री राज पलिवार, विधायक अनंत ओझा के अलावा दीपक प्रकाश, प्रदीप वर्मा भी मौजूद थे.