साइमन की जीत पर झामुमो कार्यकर्ता मना रहे जश्न

महेशपुर : लिट्टीपाड़ा विधानसभा सीट पर संपन्न हुए उपचुनाव में झारखंड मुक्ति मोर्चा पार्टी उम्मीदवार साइमन मरांडी की जीत पर महेशपुर प्रखंड के झामुमो कार्यकर्ताओं ने जमकर खुशियां मनायी. झामुमो के महेशपुर प्रखंड अध्यक्ष अब्दुल अदुद, अभिषेक सिंह, कौशिक सिंह, मनोज सिंह, श्यामाशंकर सिंह, आलोक घोष, अनारूद्दीन मियां, मो गाजी, सनाउल हक, आइजुद्दीन शेख, मोताहार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 15, 2017 6:47 AM
महेशपुर : लिट्टीपाड़ा विधानसभा सीट पर संपन्न हुए उपचुनाव में झारखंड मुक्ति मोर्चा पार्टी उम्मीदवार साइमन मरांडी की जीत पर महेशपुर प्रखंड के झामुमो कार्यकर्ताओं ने जमकर खुशियां मनायी.
झामुमो के महेशपुर प्रखंड अध्यक्ष अब्दुल अदुद, अभिषेक सिंह, कौशिक सिंह, मनोज सिंह, श्यामाशंकर सिंह, आलोक घोष, अनारूद्दीन मियां, मो गाजी, सनाउल हक, आइजुद्दीन शेख, मोताहार शेख, रूदल यादव, अरविंद यादव, पप्पू अंसारी, पोल्टू शेख, नइमुद्दीन शेख, मोहसिन शेख, आसाद शेख सहित सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने जमकर पटाखे फोड़ कर अपनी खुशी जाहिर की. कार्यकर्ताओं ने जीत की खुशी में मिठाइयां बांटी. झामुमो प्रत्याशी साइमन मरांडी की जीत को, महेशपुर प्रखंड के झामुमो कार्यकर्ताओं ने, लिट्टीपाड़ा विधानसभा क्षेत्र के मतदाताओं द्वारा अपने प्रिय नेता स्व अनिल मुर्मू के प्रति अंतरमन से दी गयी सच्ची श्रद्धांजलि और राज्य की वर्तमान सरकार के आदिवासी विरोधी नीतियों का विरोध का परिणाम बताया है.

Next Article

Exit mobile version