बिकने से बची आठ नाबालिग लड़कियां

अमड़ापाड़ा : प्रेमी की सक्रियता ने प्रेमिका सहित 8 नाबालिग लड़कियों को बिकने से बचा लिया. मामला अमड़ापाड़ा थाना का है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक अमड़ापाड़ा थाना क्षेत्र के गौरपाड़ा निवासी मनु पहाड़िया का प्रेम प्रसंग गोड‍्डा जिला के सुंदरपहाड़ी थाना क्षेत्र के ककड़ीकुटा गांव की एक लड़की से चल रहा था. लड़की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 15, 2017 6:48 AM
अमड़ापाड़ा : प्रेमी की सक्रियता ने प्रेमिका सहित 8 नाबालिग लड़कियों को बिकने से बचा लिया. मामला अमड़ापाड़ा थाना का है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक अमड़ापाड़ा थाना क्षेत्र के गौरपाड़ा निवासी मनु पहाड़िया का प्रेम प्रसंग गोड‍्डा जिला के सुंदरपहाड़ी थाना क्षेत्र के ककड़ीकुटा गांव की एक लड़की से चल रहा था.
लड़की का संबंधी अमड़ापाड़ा थाना क्षेत्र के गौरपाड़ा में भी था. जहां उक्त लड़की का पूर्व से ही आना जाना लगा था. इसी बीच दोनों के बीच प्रेम हो गया था. इधर दलाल के चंगुल में फंसकर मनु पहाड़िया की प्रेमिका सहित कुल आठ नाबालिग लड़की को कम काम के बदले अधिक मजदूरी दिलाने का प्रलोभन देकर बाहर ले जाया जा रहा था.
जिसकी भनक प्रेमी मनु पहाड़िया को लगी. इसकी जानकारी मिलते ही मनु पहाड़िया ने घटना की सूचना अपने परिजनों व आसपास गौरपाड़ा के लोगों को दी. जिसके बाद घटना की सूचना गौरपाड़ा के ग्रामीणों ने पुलिस को दी. इधर सूचना मिलते ही पुलिस ने अमड़ापाड़ा बाजार क्षेत्र से दलाल सहित सभी नाबालिग लड़की को बरामद कर लिया है. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है.

Next Article

Exit mobile version