अब 30 किलोमीटर दूरी से लाना होगा गैस सिलिंडर

प्रशासन की कार्रवाई के बाद उपभोक्ता परेशानी में हिरणपुर : स्थानीय बाजार में बीते दिन हुई इंडेन गैस सिलेंडर छापेमारी को लेकर प्रशासनिक जांच तो फ़िलहाल प्रक्रिया में है. छापेमारी के बाद उत्तम कुमार साहा के घर से खाली गैस सिलेंडर जब्त के बाद उपभोक्ताओं में गैस के लिए हाहाकार मच गयी है. स्थानीय दर्जनों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 19, 2017 4:21 AM

प्रशासन की कार्रवाई के बाद उपभोक्ता परेशानी में

हिरणपुर : स्थानीय बाजार में बीते दिन हुई इंडेन गैस सिलेंडर छापेमारी को लेकर प्रशासनिक जांच तो फ़िलहाल प्रक्रिया में है. छापेमारी के बाद उत्तम कुमार साहा के घर से खाली गैस सिलेंडर जब्त के बाद उपभोक्ताओं में गैस के लिए हाहाकार मच गयी है. स्थानीय दर्जनों गैस उपभोक्ताओं का कहना है कि हमलोगों का गैस कनेक्शन महेशपुर के स्वर्णलता इंडेन गैस एजेंसी के पास है. जबकि हिरणपुर से महेशपुर की दूरी लगभग 30 किमी है. इसके कारण महेशपुर जाकर गैस लाना संभव नहीं है. वहीं महेशपुर के स्वर्णलता गैस एजेंसी के मालिक हेमंत दत्ता के अनुसार हिरणपुर के करीब 2500 कार्ड उनके पास कनेक्शन है.
उन्होंने कहा कि हिरणपुर के गैस उपभोक्ताओं के अनुरोध पर ही उत्तम कुमार साहा की ओर से संबधित लाभुकों को गैस का वितरण कराया जाता था. उपभोक्ताओं की माने तो काफी संख्या में लोग पाकुड़ के पुष्पदंत गैस एजेंसी के पास गैस कनेक्शन लिया था. इसके पश्चात कुछ वर्ष विभागीय पेंच के कारण उक्त कनेक्शन को अमडापाड़ा के इंडेन गैस एजेंसी के पास ट्रांसफर कर दिया गया. इसके कुछ दिन बाद पुनः उपभोक्ताओं का गैस कनेक्शन को महेशपुर के स्वर्णलता इंडेन गैस एजेंसी के पास ट्रांसफर किया गया है. हालांकि इस विभागीय पेंच के कारण उपभोक्ता काफी नाराज है.
क्या कहते है अनुमंडल पदाधिकारी
अनुमंडल पदाधिकारी अरविंद कुमार लाल ने बताया कि मामले को लेकर प्रखंड़ आपूर्ति पदाधिकारी को जांच के लिए भेजा गया था. मामले की जांच प्रतिवेदन भी उन्होंने सौंपी दी है. हर बिंदु पर छानबीन जारी है.छान-बीन के बाद ही आगे की कार्रवाई की जायेगी.

Next Article

Exit mobile version