सांसद ने डीसी से मिल कर रखी क्षेत्र की समस्या
पाकुड़ : सांसद विजय हांसदा ने मंगलवार को उपायुक्त ए मुथु कुमार से समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में मुलाकात किया. सांसद श्री हांसदा ने उपायुक्त श्री कुमार को जिला मुख्यालय सहित ग्रमीण क्षेत्रों में उत्पन्न हुई पेयजल समस्या का जल्द समाधान कराने को कहा. वहीं भीषण गरमी को देखते हुए खराब पड़े ट्रांसफॉर्मर व चापानल […]
पाकुड़ : सांसद विजय हांसदा ने मंगलवार को उपायुक्त ए मुथु कुमार से समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में मुलाकात किया. सांसद श्री हांसदा ने उपायुक्त श्री कुमार को जिला मुख्यालय सहित ग्रमीण क्षेत्रों में उत्पन्न हुई पेयजल समस्या का जल्द समाधान कराने को कहा. वहीं भीषण गरमी को देखते हुए खराब पड़े ट्रांसफॉर्मर व चापानल को जल्द ठीक करवाने को कहा.
इसके अलावे बंद किए गये बूचड़खानों को तीन माह के भीतर लाइसेंस मुहैया कराये जाने की दिशा में भी पहल किये जाने की बात कही. उक्त मौके पर जिला अध्यक्ष शयाम यादव, पूर्व जिला परिषद उपाध्यक्ष सह सांसद प्रतिनिधि अजीजुल इस्लाम सहित अन्य मौजूद थे.