अगले आदेश तक मनरेगा कर्मियों की सभी छुट्टियां रद्द
पाकुड़ : प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित सभागार में प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी मनरेगा सुधांशु शेखर सिंह ने पंचायत सचिव, रोजगार सेवक एवं अभियंताओं के साथ बैठक की. बैठक में वित्तीय वर्ष 2013-14 के श्रम बजट के अनुरूप लक्ष्य को प्राप्त करने के आदेश दिये गये. जिसमें मौजूद पंचायत सचिव व रोजगार सेवकों को स्वीकृत नयी योजनाओं […]
पाकुड़ : प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित सभागार में प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी मनरेगा सुधांशु शेखर सिंह ने पंचायत सचिव, रोजगार सेवक एवं अभियंताओं के साथ बैठक की. बैठक में वित्तीय वर्ष 2013-14 के श्रम बजट के अनुरूप लक्ष्य को प्राप्त करने के आदेश दिये गये. जिसमें मौजूद पंचायत सचिव व रोजगार सेवकों को स्वीकृत नयी योजनाओं का कार्य शीघ्र चालू करने, पूर्ण योजनाओं का एमआइएस बंद करने, शत प्रतिशत मनरेगा मजदूरों के आधार का एमआइएस करने के निर्देश दिये गये. बैठक में बीपीओ श्री सिंह ने अगले आदेश तक सभी तरह की छुट्टियां रद्द करने की भी जानकारी दी. बैठक में मौजूद अभियंताओं को योजनाओं का निरीक्षण कर समय पर निरीक्षण प्रतिवेदन जमा करने का आदेश दिया गया.