तीन दिन बाद भी खदान से नहीं निकला बच्चे का शव

पाकुड़ : नगर थाना क्षेत्र के शहरकोल बंद खदान डूबे बच्चे की घटना के तीन दिन बीते जाने के बाद भी बच्चे के शव का बरामद नहीं हो पाया है. जानकारी के अनुसार शहरकोल निवासी अनिल कुमार राय के 8 वर्षीय पुत्र सनि राय अपने परिजनों के साथ उक्त खदान में बीते एक मई को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 4, 2017 9:00 AM

पाकुड़ : नगर थाना क्षेत्र के शहरकोल बंद खदान डूबे बच्चे की घटना के तीन दिन बीते जाने के बाद भी बच्चे के शव का बरामद नहीं हो पाया है. जानकारी के अनुसार शहरकोल निवासी अनिल कुमार राय के 8 वर्षीय पुत्र सनि राय अपने परिजनों के साथ उक्त खदान में बीते एक मई को दोपहर 12 बजे स्नान करने के लिए गया था.

स्नान के दौरान वह खदान के पानी में डुब गया. पुलिस निरीक्षक सह नगर थाना प्रभारी ने उपरोक्त शव को खदान से निकालने के लिए गोताखोर का मदद भी लिया गया था. परंतु खदान काफी गहरा होने के कारण गोताखोर की टीम काफी मशक्कत के बाद भी शव को नहीं खोज पाई है. वहीं शव को निकालने के लिए ग्रामीणों की ओर से भी काफी प्रयास किया जा रहा है. इधर सूत्रों की मानें तो पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी इंदु शेखर झा ने एसडीओ को पत्र लिखकर आपदा विभाग के गोताखोरों को बुलाये जाने की मांग की है. वहीं सनि राय के खदान में डूबने से परिजनों में काफी शोक का माहौल है.

क्या कहते हैं पदाधिकारी

एसडीपीओ श्रवण कुमार ने कहा खदान में डूबे शव को निकालने में पुलिस जुटी है. जल्द ही शव को खोज कर निकाला जायेगा.

Next Article

Exit mobile version