वृद्ध महिला ने फांसी लगा कर की आत्महत्या
बुधवार सुबह पथरा प्रधान टोला की है घटना गमछा से फांसी लगा कर की गयी है आत्महत्या शव को कब्जे में लेकर छानबीन में जुटी पुलिस बोरियो : थाना क्षेत्र के पथरा प्रधान टोला 85 वर्षीय वृद्ध महिला चुड़की मरांडी ने फांसी लगा कर आत्म हत्या कर ली है. ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार […]
बुधवार सुबह पथरा प्रधान टोला की है घटना
गमछा से फांसी लगा कर की गयी है आत्महत्या
शव को कब्जे में लेकर छानबीन में जुटी पुलिस
बोरियो : थाना क्षेत्र के पथरा प्रधान टोला 85 वर्षीय वृद्ध महिला चुड़की मरांडी ने फांसी लगा कर आत्म हत्या कर ली है. ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार बुधवार सुबह गांव के एक व्यक्ति का निधन हो गया था. दोपहर को उनके कब्र में मिट्टी देने के लिये ग्रामीण गये थे. वृद्ध चुड़की घर पर अकेली थी. इसी बीच स्वयं से फांसी लगा की अपनी इहलीला समाप्त कर ली. साथ ही लोगों ने बताया कि मृतका चुड़की मानसिक रूप से कमजोर थी. देर रात परिजन वापस घर लौट कर देखा कि चुड़की ने गमछा से फांसी लगा ली है. देर रात होने के कारण मामले की जानकारी अहले सुबह बोरियो थाने में दी गयी.
सूचना मिलते ही मोके पर घटनास्थल पहुंचे एमडी होरो ने शव को कब्जे में लेकर परिजनों से पूछताछ की. अनुसंधानकर्ता एएसआइ एमडी होरो ने बताया कि मामले में यूडी केस दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए शव सदर अस्पताल भेजा गया. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मामले की खुलासा होगा.