नियमों को ताक पर रख कर हो रही बालू की ढुलाई
उदासीनता . ओवरलोड वाहनों का धड़ल्ले से हो रहा परिचालन एसपी के सख्त निर्देश के बावजूद भी ट्रकों व ट्रैक्टरों पर सारे नियमों को ताक पर रख कर बालू की ढुलाई की जा रही है. पाकुड़ : ‘चार दिन की चांदनी, फिर अंधेरी रात’ वाली कहावत महेशपुर थाना पुलिस के लिए चरितार्थ होती है. एसपी […]
उदासीनता . ओवरलोड वाहनों का धड़ल्ले से हो रहा परिचालन
एसपी के सख्त निर्देश के बावजूद भी ट्रकों व ट्रैक्टरों पर सारे नियमों को ताक पर रख कर बालू की ढुलाई की जा रही है.
पाकुड़ : ‘चार दिन की चांदनी, फिर अंधेरी रात’ वाली कहावत महेशपुर थाना पुलिस के लिए चरितार्थ होती है. एसपी अजय लिंडा के सख्त निर्देश पर महेशपुर थाना प्रभारी बिमल कुमार सिंह ने भले ही कुछ दिनों के लिए नियम के तहत बालू लदे ट्रैक्टर का परिवहन को लेकर जोर दिया. पर वर्तमान में सारे नियमों को ताक पर रख कर महेशपुर के बालू घाटों से ट्रैक्टरों पर धड़ल्ले से बालू की ढुलाई की जा रही है. गौरतलब हो कि नियम के तहत बालू लदे ट्रैक्टर को तिरपाल से ढक कर ही एक स्थान से दूसरे स्थान ले जाया जाना है.
इसे लेकर एसपी अजय लिंडा ने कुछ दिन पूर्व सभी थाना प्रभारियों को सख्त निर्देश भी जारी किया था. इसके इतर महेशपुर बालू घाट से बालू उठाव के बाद ट्रैक्टर में ओवरलोड बालू लेकर बिना तिरपाल ढके ही धड़ल्ले से इसकी ढुलाई जारी है. खासकर महेशपुर-शहरग्राम होते हुए पाकुड़ के रास्ते प्रतिदिन काफी संख्या में इस तरह खुले तौर पर बालू लदे ओवरलोड ट्रैक्टरों का परिचालन करते दिख जायेंगे.