बंद घर से चोरी, हजारों की चपत

पाकुड़ : नगर थाना क्षेत्र के राज हाइ स्कूल रोड स्थित दुर्गा कॉलोनी स्थित एक बंद घर से हजारों के समान चोरी हो जाने का मामला प्रकाश में आया है. मामले की सूचना मिलते ही पुलिस निरीक्षक सह नगर थाना प्रभारी इंदुशेखर झा पुलिस बलों के साथ घटनास्थल में पहुंचकर कर मामले की छानबीन की. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 9, 2017 12:35 AM

पाकुड़ : नगर थाना क्षेत्र के राज हाइ स्कूल रोड स्थित दुर्गा कॉलोनी स्थित एक बंद घर से हजारों के समान चोरी हो जाने का मामला प्रकाश में आया है. मामले की सूचना मिलते ही पुलिस निरीक्षक सह नगर थाना प्रभारी इंदुशेखर झा पुलिस बलों के साथ घटनास्थल में पहुंचकर कर मामले की छानबीन की. गृहस्वामी विवेक कुमार नाग उर्फ अंशु नाग ने पुलिस को बताया कि वह कई कई दिनों से अपने घर को बंद कर बाहर गया हुआ था. जब वह रविवार की रात 9 बजे घर मुख्य ताला खोलकर देखा तो घर का सारा समान बिखरा पड़ा था.

वहीं खिड़की की ग्रील भी टूटा हुआ पाया. अज्ञात चोरों घर में रखे नगद लगभग 33 हजार रुपया, कान का सोने का बाली के अलावे आवश्यक कागजातों की चोरी कर ली है. उन्होंने बताया कि वे जमशेदपुर के रहने वाले हैं. वह पाकुड़ में ठेकेदारी का काम करते हैं. इसी को लेकर दुर्गा कॉलोनी में किराये का मकान लेकर रहते हैं. इधर पुलिस निरीक्षक सह नगर थाना प्रभारी ने कहा कि गृहस्वामी की ओर से अबतक थाना में लिखित शिकायत मिलने पर अज्ञात चोरों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की जायेगी.

Next Article

Exit mobile version