ट्रक व ट्रैक्टर भिड़ा, मजदूर मरा
हिरणपुर : थाना क्षेत्र अंतर्गत महेशपुर-पाकुड़ पैनम लिंक मुख्य पथ पोखरिया गांव के समीप मंगलवार अहले सुबह ट्रक और ट्रैक्टर की भिंड़त से एक मजदूर की मौके पर ही मौत हो गयी. इसकी सूचना मिलते ही थाना प्रभारी रंजीत कुमार सिंह, एएसआइ रामकुमार ठाकुर पुलिस बल के साथ घटनास्थल पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर […]
हिरणपुर : थाना क्षेत्र अंतर्गत महेशपुर-पाकुड़ पैनम लिंक मुख्य पथ पोखरिया गांव के समीप मंगलवार अहले सुबह ट्रक और ट्रैक्टर की भिंड़त से एक मजदूर की मौके पर ही मौत हो गयी.
इसकी सूचना मिलते ही थाना प्रभारी रंजीत कुमार सिंह, एएसआइ रामकुमार ठाकुर पुलिस बल के साथ घटनास्थल पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सोनाजोड़ी सदर अस्पताल भेज दिया. प्राप्त जानकारी के अनुसार सुबह करीब साढ़े 5 बजे ट्रैक्टर संख्या जेएच17ई/7632 महेशपुर से ईंट लोडकर पाकुड़ की ओर जा रहा था. वहीं सीमेंट लोडेड ट्रक संख्या डब्लूबी67ए/3831 महेशपुर से पाकुड़ की ओर जाने के दौरान उक्त ट्रैक्टर को ओवरटेक करते हुए पीछे से टक्कर मार दिया. जिससे उक्त दोनों वाहन सड़क किनारे एक गड्ढे में फंस गया.
वहीं ट्रैक्टर पर सवार मजदूर महेशपुर थाना के फोटकाडांगा निवासी विजय पहाड़िया (18) ट्रक की चपेट में आ गया. जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गयी. वहीं पुलिस ने उक्त दोनों वाहनों को जब्त कर लिया है. इस सम्बन्ध में थाना प्रभारी रंजीत कुमार सिंह ने बताया कि वाहनों को जब्त कर ली गयी है. घटना को लेकर छानबीन की जा रही है.