23000 न्यूनतम वेतन मांग रहे रेलकर्मी

पाकुड़ : पाकुड़ स्टेशन परिसर स्थित ईस्टन रेलवे मेंस यूनियन की बैठक शाखा कार्यालय में कार्यसमिति के सदस्यों एवं सभासदों के साथ की गई. बैठक की अध्यक्षता संजय कुमार ओझा ने किया. मौके पर मुख्य रूप से मेन्स यूनियन के कोलकाता के सहायक महासचिव लावण्य कुमार बनर्जी एवं संगठन सचिव सुभासीष राय मौजूद थे. बैठक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 12, 2017 4:43 AM

पाकुड़ : पाकुड़ स्टेशन परिसर स्थित ईस्टन रेलवे मेंस यूनियन की बैठक शाखा कार्यालय में कार्यसमिति के सदस्यों एवं सभासदों के साथ की गई. बैठक की अध्यक्षता संजय कुमार ओझा ने किया. मौके पर मुख्य रूप से मेन्स यूनियन के कोलकाता के सहायक महासचिव लावण्य कुमार बनर्जी एवं संगठन सचिव सुभासीष राय मौजूद थे.

बैठक में आगामी द्विवार्षिक साधारण सभा पाकुड़ शाखा को लेकर बिंदुवार चर्चा की गई. साथ ही सप्तम वेतन आयोग से संबंधित लंबित मांगों एवं गठित कमेटी की सिफारिश से संबंधित मुद्दों पर भी चर्चा की गई. साथ ही आवास भत्ता, परिवार नियोजन भत्ता एवं न्यूनतम वेतन को 18000 से बढ़ाकर 23000 करने मांग एआइआरएफ रेलवे बोर्ड के समक्ष उठाये जाने की जानकारी दी गई. बैठक के दौरान रेल कर्मियों ने अपने-अपने डीपो में होने वाली परेशानियों को भी रखा.

साथ ही आकस्मिक घटना में घायल रेल कर्मियों को आर्थिक सहायता उपलब्ध कराने हेतु अलग कोष की व्यवस्था करने की मांग भी रखी गयी. सभा संचालन शाखा सचिव सुकुमार पांडे ने किया. मौके पर पाकुड़ शाखा के पिंटू पटेल, दयाशंकर प्रसाद, अमर मल्होत्रा, अरूण साह, विक्रम भारती, अरुण कुमार, राम कुमार यादव, नथुनी प्रसाद, सोमेन घोष सहित अन्य मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version