पेंशन समस्या को लेकर डीडीसी से मिले विधायक

पाकुड़ : विधायक आलमगीर आलम ने गुरुवार को उपविकास आयुक्त से मुलाकात कर विधवा पेंशन व सुरक्षा पेंशन में हो रहे परेशानियों को रखा. विधायक श्री आलम ने उपविकास आयुक्त अजीत शंकर को बताया कि क्षेत्र भ्रमण के क्रम में अक्सर इस बात की शिकायत मिलती है कि पेंशन लाभुकों को कहीं 6 माह से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 12, 2017 4:44 AM

पाकुड़ : विधायक आलमगीर आलम ने गुरुवार को उपविकास आयुक्त से मुलाकात कर विधवा पेंशन व सुरक्षा पेंशन में हो रहे परेशानियों को रखा. विधायक श्री आलम ने उपविकास आयुक्त अजीत शंकर को बताया कि क्षेत्र भ्रमण के क्रम में अक्सर इस बात की शिकायत मिलती है कि पेंशन लाभुकों को कहीं 6 माह से तो कहीं साल-साल भर से भुगतान नहीं मिला है. कई ऐसे लाभुक हैं, जिसकी स्वीकृति मिल चुकी है, वैसे लाभुकों को भी अब तक पेंशन का लाभ नहीं मिल पा रहा है.

इसके अलावे क्षेत्र में पेयजल की समस्या काफी बनी हुई है. जिस पर उपविकास आयुक्त श्री शंकर ने विधायक श्री आलम को बताया कि जल्द ही पंचायत स्तर पर शिविर लगा कर पेंशन संबंधी समस्या को दूर किया जायेगा. इसके अलावे पेयजल समस्या को दूर करने के लिए भी हर संभव प्रयास किया जा रहा है. उपरोक्त मौके पर जिला प्रवक्ता मो0 मुख्तार हुसैन, प्रखंड अध्यक्ष अफजल हुसैन, सेमिनुल इस्लाम, मंसारूल हक, गुलाम अहमद, देवु विश्वास सहित अन्य मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version