शहरकोल पंचायत भवन में प्राधिकार ने लगाया जागरूकता शिविर
पाकुड़ : सदर प्रखंड क्षेत्र के शहरकोल पंचायत भवन में रविवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वावधान में जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में मुख्य रूप से जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश ओम प्रकाश श्रीवास्तव, मुख्यालय डीएसपी नवनीत अंथोनी हेंब्रम, प्रखंड विकास पदाधिकारी रोशन कुमार साहा सहित अन्य उपस्थित थे. श्री ओम […]
पाकुड़ : सदर प्रखंड क्षेत्र के शहरकोल पंचायत भवन में रविवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वावधान में जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में मुख्य रूप से जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश ओम प्रकाश श्रीवास्तव, मुख्यालय डीएसपी नवनीत अंथोनी हेंब्रम, प्रखंड विकास पदाधिकारी रोशन कुमार साहा सहित अन्य उपस्थित थे. श्री ओम प्रकाश श्रीवास्तव ने शिविर को संबोधित करते हुए शिक्षा के महत्व के बारे में विस्तृत जानकारी दी.
उन्होंने कहा कि लोगों को कानून की जानकारी रखना बहुत ही अावश्यक है. शिविर के माध्यम से भी लोगों को कानून के प्रति जागरूक करने का कार्य किया जा रहा है. मुख्यालय डीएसपी नवनीत एंथोनी हेंब्रम ने तस्करी एवं वाणिज्यिक यौन शोषण के विरुद्ध मिलने वाले विधिक सहायता के बारे में जानकारी दी. मौके पर मौजूद बीडीओ रोशन कुमार साहा, जेएसएस राम कुमार मंडल, पंचायत के मुखिया चित्रलेखा गोंड, पैनल अधिवक्ता समीर मिश्र, राजीव कुमार झा, प्रतिधारक अधिवक्ता गोपाल चंद्र साहा, अब्दुल अलीम,अनुसूया साहा की ओर से विभिन्न मामले में जानकारी देकर कानून के प्रति जागरूक कराया गया. शिविर में पंचायत के सभी गांव के महिला व पुरुष ग्रामीणों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया.