झील से अधेड़ का शव बरामद
फरक्का. सागरदिघी थाना क्षेत्र के सागरदिघी गांव स्थित एक झील से पुलिस ने शुक्रवार को 51 वर्षीय व्यक्ति का शव बरामद किया है. जिसकी पहचान दिनु माल वीरभूम जिले के नलहाटी निवासी के रूप में की गयी है. जानकारी के अनुसार वह सागरदिघी में अपने रिश्तेदार के यहां घूमने आया था. बताया जाता है कि […]
फरक्का. सागरदिघी थाना क्षेत्र के सागरदिघी गांव स्थित एक झील से पुलिस ने शुक्रवार को 51 वर्षीय व्यक्ति का शव बरामद किया है. जिसकी पहचान दिनु माल वीरभूम जिले के नलहाटी निवासी के रूप में की गयी है. जानकारी के अनुसार वह सागरदिघी में अपने रिश्तेदार के यहां घूमने आया था. बताया जाता है कि वह काफी शराब पीता था. ग्रामीणों की मानें तो वह नशे की हालत में झील किसी काम से गया था, संभवत: फिसल कर पानी में गिर जाने से डूब कर उसकी मौत हो गयी.