आसनदीपा के समीप ऑल्टो कार व सिलकुटी के समीप बाइक दुर्घटनाग्रस्त
पाकुड़ : जिले के कई अलग-अलग जगहों पर हुई सड़क दुघर्टना में चार लोग घायल हो गये हैं. महेशुपर-पाकुड़ मुख्य स्थित नगर थाना क्षेत्र के आसनदीपा के समीप गुरुवार की रात्रि 8 बजे ऑल्टो कार दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. जिससे उसमें सवार चालक सहित दो लोग घायल हो गये हैं.
घायल महेशपुर निवासी मुकेश कुमार सिंह पिता अनिल कुमार सिंह व मुकेश कुमार सिंह पिता रामविलास सिंह को स्थानीय ग्रामीणों ने इलाज हेतु सदर अस्पताल सोनाजोड़ी में भरती कराया है. स्थानीय लोगों के अनुसार ऑल्टो कार संख्या जेएच 10एडी/ 9967 पाकुड़ से महेशपुर की ओर जा रही थी. इसी क्रम में चालक का संतुलन बिगड़ जाने के कारण आसनदीपा के समीप सड़क किनारे कार पलट गयी. जिससे कार क्षतिग्रस्त हो गया.
वहीं कार में सवार दोनों लोग घायल हो गये. इधर घटना की सूचना मिलते ही नगर थाना के एसआइ बाबुवंशी साव ने पुलिस बलों के साथ घटनास्थल में पहुंच कर मामले की छानबीन करते हुए दुर्घटनाग्रस्त कार को अपने कब्जे में ले लिया. वहीं अमड़ापाड़ा पैनम लिंक रोड स्थित हिरणपुर थाना क्षेत्र के सिलकुटी के समीप मोटरसाइकिल दुर्घटनाग्रस्त होने से दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. जानकारी के अनुसार घायल मनोज मरांडी व संटू मरांडी अपनी मोटरसाइकिल से पाकुड़ से अमड़ापाड़ा की ओर से जा रहा था.
सिलकुटी गांव के समीप भुटभुटिया को बचाने के क्रम में मोटरसाइकिल दुर्घटनाग्रस्त हो गया. पुलिस ने स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से घायल को इलाज के लिए सोनाजोड़ी स्थित सदर अस्पताल में भरती कराया गया. गंभीर रूप से घायल दुमका जिले के गोपीकांदर थाना क्षेत्र के महुलडावर गांव निवासी मनोज मरांडी (25 वर्ष) व अमड़ापाड़ा थाना क्षेत्र के काठलडीह निवासी संटु मरांडी को चिकित्सकों ने प्राथमिक इलाज के बाद बेहतर इलाज के लिए बाहर रेफर कर दिया गया.
वहीं हिरणपुर थाना के एएसआई सुरेंद्र कुमार सिंह व सनातन मांझी अपने पुलिस बलों के साथ पहुंच कर मामले की छानबीन कर रही है. वही चांचकी एसबीआइ के समीप भी गुरुवार की रात्रि को एक स्कॉर्पियों ने विद्युत पोल को धक्का मार दिया. हालांकि उक्त घटना में किसी प्रकार का कोई नुकसान नहीं हुआ है.